Whats App यूजर्स के लिए बड़ी खबर.....ये पांच सेटिंग्स अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी--it is very important to know these five settings about whats app

 भारत में whats app जैसे चैटिंग ऐप के करोड़ो यूजर्स हैं। हाल के दिनों में Whats App अपनी डेटा प्राइवेसी पॉलिसी(Data Privacy Policy) को लेकर भी दुनिया भर के यूजर्स के निशाने पर आया था।

ऐसे में यदि आप भी इस पॉपुलर मैसेजिंग एप को इस्तेमाल करते हैं तो इस एप के कुछ समान्य सेटिंग्स को ध्यान में रखकर आप अपने डेटा व अकाउंट को सेफ व सुरक्षित रख सकते हैं।आज आपको 5 बेसिक व्हाट्सएप टिप्स बता रहे हैं, जिनके जरिए आपका व्हाट्सऐप अकाउंट सेफ रहेगा।

1-आपका व्हाट्सऐप स्टेसस कौन देख सकता है..❓

WhatsApp यूजर्स को कई बार इस बात की चिंता होती है कि कोई खास व्यक्ति उसके किसी स्टेटस को न देख ले। इस चक्कर में कई बार चाहकर भी यूजर्स स्टेटस नहीं लगाते हैं। लेकिन,सेटिंग्स में आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन से कॉन्टैक्ट उनके व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेटस प्राइवेसी फीचर को एप के सेटिंग सेक्शन में जाकर आप तय कर सकते हैं कि आप अपना स्टेटस किसे दिखाना चाहते हैं।

2-अबाउट सेक्शन के सेटिंग्स....

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अबाउट सेक्शन के तहत तीन ऑप्शन हैं। यूजर्स या तो इसे सभी को दिखाने के लिए चुन सकते हैं, इसे पूरी तरह से छिपा सकते हैं या इसे केवल माई कॉन्टैक्ट तक लिमिटेड कर सकते हैं।

3-किसी खास कॉन्टैक्ट या फोन नंबर को ब्लॉक करने का ऑप्शन....

Whats App यूजर्स के पास मैसेज प्राप्त करने या आपकी प्रोफाइल जानकारी तक पहुंचने से रोकने के लिए किसी खास कॉन्टैक्ट या फोन नंबर को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है। ये ऑप्शन दोनों सेटिंग्स ऑप्शन के साथ-साथ इंडिविजुअल चैट पर उपलब्ध है। आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप किसी अनचाहे व्यक्ति के मैसेज आदि को देखने से बच सकते हैं।

4-किसी अनचाहे व्हाट्सऐप ग्रुप से बचने का तरीका.....

बता दें कि की प्राइवेसी सेटिंग्स यूजर्स को ये चुनने का ऑप्शन देती है कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है। एप में तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जो या तो किसी को ग्रुप में ऐड करने के लिए अलाउ करते हैं या सेव्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट और पर्टिकुलर कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए अलाउ करते हैं।

5-किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा व्हाट्सऐप एक्सेस करने से ऐसे बचा जा सकता है.....

इसके अलावा, आज के समय में कहना मुश्किल है कि कब कौन से आपका डेटा किसके हाथ लग जाए और आपकी परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप उपयोगकर्ता फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकते हैं, जबकि नए आईफोन यूजर्स के पास iPhone के फिजिकल स्क्रीन बटन के मामले में फेस आईडी या टच आईडी का उपयोग करने का ऑप्शन मिलता है

Comments