Big Breaking: जून मे होगा नियोजित शिक्षकों का तबादला/ट्रांसफर ।। शिक्षा विभाग ने तैयार किया खांका.....transfer of niyojit teachers will be scheduled in june

जून मे होगा नियोजित शिक्षकों का तबादला/ट्रांसफर 

साॅफ्टवेयर के माध्यम से लिए जाएंगे आवेदन 

प्रदेश मे महिला और दिव्यांग शिक्षकों की संख्या 1.48 लाख

● स्थानांतरण से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा

पटना.......प्रदेश के उन नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है,जो स्थानांतरण की प्रतिक्षा कर रहे है।शिक्षा विभाग ने एनआइसी के सहयोग से इसके लिए साॅफ्टवेयर तैयार कर लिया है।अगर सबकुछ सही दिशा मे रहा तो अगले माह तबादले के इच्छुक शिक्षकों से साॅफ्टवेयर पर आवेदन मांगे जाएंगे,इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किया जाएगा।
     शिक्षा विभाग की माने तो स्थानांतरण प्रक्रिया मे सबसे पहले महिला एवम दिव्यांग शिक्षकों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।ऐसे शिक्षक मई से आवेदन करेंगे और जून मे स्थानांतरण के साथ पदस्थापन होगा।प्रदेश भर महिला शिक्षकों और दिव्यांग शिक्षकों की संख्या 1.48 लाख है।
     शिक्षा विभाग की ओर से नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण एवम पदस्थापन से संबंधित नियमावली की स्वीकृति दी जा चुकी है।

  🔸️शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।इसके लिए सारी पारदर्शी व्यवस्था अपनायी जा रही है।मई मे शिक्षकों से आवेदन लिए जा सकेंगे और जून मे तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी।
       संजय कुमार-अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग(बिहार)

Comments

  1. अल्लाह आपके परिवार को लंबी जिंदगी अता करे

    ReplyDelete

Post a Comment