कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों के परिजन को अनुग्रह राशि तथा सरकारी नौकरी दे बिहार सरकार....शिक्षक संघ ।।bihar government have to give anugrah rashi and anukampa naukri
कोरोना संक्रमण के कारण मृत शिक्षकों के आश्रृतों को अविलंब अनुग्रह राशि तथा अनुकम्पा पर नौकरी दे बिहार सरकार....बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS)
मोतिहारी.... राज्य मे कोरोना संक्रमण से हो रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं के मौत पर बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष-शैयद शकील अहमद एवम बलराम राम तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने शोक प्रकट किया है।
संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने मृत शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा गहरी संवेदना व्यक्त की है।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार को अविलंब इसपर संज्ञान लेते हुए विद्यालयों मे शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति की बाध्यता को खत्म करते हुए विद्यालय को पूर्णतः बंद कर देना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय आने-जाने के क्रम मे शिक्षक कोरोना पाॅजिटिव हो रहे है जिससे अन्य शिक्षकों एवम शिक्षकों के परिवारों मे भी कोरोना संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है।उन्होने कहा कि सरकार को चाहिए कि आपदा की इस घड़ी मे उनके आवास के नजदीक के विद्यालय मे उपस्थिति दर्ज करने का आदेश दे।विशेषकर महिला और दिव्यांग शिक्षकों के लिए अविलंब यह व्यवस्था लागू किया जाना चाहिए।
श्री सिंह ने कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रृतों को 3000000₹(तीस लाख रुपए) की अनुग्रह राशि एवम परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा के आधार पर सरकारी नौकरी की मांग सरकार से किया है।
वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने वैश्विक महामारी कोरोना के भयावह होते रूप को देखकर सरकार से मांग किया है कि विद्यालय मे जिस तरह बच्चों के लिए शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया गया है ठीक उसी तरह शिक्षकों की सुरक्षात्मक दृष्टि का ख्याल करते हुए सरकार अविलंब विद्यालय को पूर्णतः बंद कर दे।
श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री-नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी एवम स्वास्थ्य मंत्री-मंगल पाण्डेय को ध्यानाकृष्ट करवाते हुए कहा कि वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण बिहार राज्य मे काॅफी तेजी से फैल रहा है इसलिए राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक सरकार के अंग है और उनके सुरक्षा की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है।इसलिए यथाशीघ्र राज्य के विद्यालयों को पूर्णतः बंद करते हुए शिक्षकों को सुरक्षित अपने घरों मे रहने का आदेश जारी करे राज्य सरकार।
Comments
Post a Comment