Breaking News:राज्य के सरकारी विद्यालयों मे खाली समय बिता रहे शिक्षकों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी....bihar government give big responsibilities to teachers
पटना....कोरोना के कारण सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद है।ऐसे में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के पास फिलहाल कोई काम नहीं है वह हर दिन स्कूल आते और समय बिता कर चले जाते हैं। अब इन खाली बैठे शिक्षकों के लिए सरकार ने नया काम खोज लिया। इन शिक्षकों को विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं में खर्च की गई राशि का ब्यौरा जुटाने को कहा गया है। इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
इस निर्देश में कहा गया है कि अभी कोरोना के कारण विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो रही है । शिक्षकों से इस अवधि में सभी प्रकार की योजना की लंबित उपयोगिता और सार विपत्र (एसी,डीसी) के समायोजन को प्राथमिकता पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी डीईओ डीपीओ(योजना लेखा एवम स्थापना) को भेजे निर्देश में कहा है कि बार-बार ने आदेश के बावजूद भी अभी जिलों में विभिन्न योजना में 2002 से व्यय की गई राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा भवन,उपस्कर,प्रयोगशाला,परिभ्रमण इत्यादि मदों का एसी विपत्र तथा निकासी की गई राशि का डीसी विपत्र सामंजन लंबित है। इन सभी योजनाओं की उपयोगिता एवं डीसी विपत्र लंबित रहने के कारण आगे की योजनाओं की राशि की निकासी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मैं आदेश का समर्थन करता हूं।
ReplyDeleteकहीं आप प्रधानाध्यापक तो नही न है...
Delete