Breaking News..वैश्विक महामारी कोरोना(covid-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के शिक्षकों की सुरक्षा हेतु शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से किया मांग ।। teachers association demand state government for security of teachers for spreading of covid-19

बिहार सरकार अविलंब राज्य के सभी शिक्षकों को covid-19 से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक कीट उपलब्ध/मुहैया कराए...नवलकिशोर सिंह(कार्यकारी अध्यक्ष)-बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS)

राज्य के शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए यथाशीघ्र सरकार सैनेटाईजर,मास्क,हैण्ड ग्लब्स उपलब्ध कराएं....बलराम राम एवम शैयद शकील अहमद-प्रदेश उपाध्यक्ष 

  वैश्विक महामारी Covid-19(कोरोना) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार अविलंब सभी प्रकार की सुरक्षात्मक व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि शिक्षक भयमुक्त होकर विद्यालय जा सके....मृत्युंजय ठाकुर-प्रदेश मीडिया प्रभारी
 मोतिहारी....बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS)  के कार्यकारी अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सरकार को राज्य के शिक्षकों के हितों का ख्याल रखते हुए अविलंब Covid-19 से बचाव हेतु सभी प्रकार के सुरक्षात्मक कीट मुहैया करानी चाहिए।साथ हीं उम्र की बाध्यता को खत्म करते हुए सभी शिक्षकों के लिए कोरोना का टीका स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मुहैया करवानी चाहिए।
        श्री सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा का ख्याल करते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान अवश्य देंगे साथ ही दो गज की दूरी,मास्क का प्रयोग और सैनेटाईजर का प्रयोग अवश्य करते रहेंगे।
     प्रदेश उपाध्यक्ष-शैयद शकील अहमद एवम बलराम राम ने संयुक्त रूप से कहा कि जबतक शिक्षक विद्यालय जाते रहेंगे तबतक सरकार उनके लिए समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करे।
    नेता द्वय ने कहा कि कोरोना का दूसरा लहर भयावह होते जा रहा है।सरकार अविलंब राज्य के चार लाख शिक्षकों के लिए मास्क,सैनेटाईजर,हैण्ड ग्लब्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि शिक्षक भयमुक्त होकर विद्यालय मे अपने कार्य को सम्पादित कर सके।
      प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने बिहार सरकार के अगुवा माननीय मुख्यमंत्री-नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी एवम् स्वास्थ्य मंत्री-मंगल पाण्डेय से मांग किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के शिक्षकों की समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करें।
            श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन सदैव करते है जिसका नतीजा पूरा बिहार जानता है।वर्तमान समय मे मैट्रिक और इण्टरमिडिएट का जो बेहतर परिणाम सामने आया है वह हमारे शिक्षकों की ही देन है।इसलिए सरकार भी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए या तो शिक्षकों के लिए भी विद्यालय बंद करे नही तो समुचित सुरक्षात्मक कीट की व्यवस्था करे।
       श्री ठाकुर ने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि यथाशीघ्र हमारे मांगों पर ध्यान देते हुए शिक्षकों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक कीट स्वास्थ्य विभाग के स्तर से मुहैया कराए।

Comments