Breaking News:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) ने किसी भी तरह के त्रुटि सुधार के लिए दिया मौका(UAN,नाम,पता आदि से संबंधित गलती सुधार करें ONLINE).....EPFO gives one golden chance

  2014 मे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN) की शुरुआत के बाद से ईपीएफ से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को आसान बना दिया गया है।यूएएन(UAN) 12 अंकों का एक कोड है।गलतियों को सुधारने के लिए ग्राहकों को अपना UAN एक्टिव रखना होगा।


नई दिल्ली.....कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO), रिटायरमेंट फंड बॉडी ग्राहकों को कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों में की गई गलतियों को सुधारने की अनुमति देता है। यूजर्स ईपीएफओ रिकॉर्ड में नाम, जन्म तिथि और अन्य डिटेल जैसे कोई भी सुधार ऑनलाइन कर सकते हैं।
        2014 में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की शुरुआत के बाद से ईपीएफ से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को आसान बना दिया गया है। यूएएन 12 अंकों का एक कोड है। गलतियों को सुधारने के लिए ग्राहकों को अपना UAN एक्टिव रखना होगा। इसके अलावा वैध आधार कार्ड होना भी जरूरी है।  पीएफ अपडेट करने की प्रक्रिया दो स्तरों पर होती है, एक कर्मचारी स्तर पर और फिर नियोक्ता।

ईपीएफ खाते में कैसे करें सुधार...❓

STEP-1:ईपीएफओ(EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट- epfindia.gov.in  पर जाएं और लॉग इन करें।

STEP-2:मैनेज पर क्लिक करें और फिर बेसिक डिटेल चुनें।

STEP-3:आधार संख्या दर्ज करें।

STEP-4: नाम, लिंग, जन्म तिथि अपडेट करें। यह ध्यान रहे कि सभी सूचनाएं आधार के साथ मेल खाती हों।

STEP-5:एक बार रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद, इसे नियोक्ता द्वारा सत्यापित किया जाएगा। वेरीफाई रिक्वेस्ट खुद नियोक्ता के पास जाता है।

बता दें कि कई बार EPF निकासी के दावे खारिज हो जाते हैं। ईपीएफ निकासी दावे के खारिज होने का एक कारण EPFO मेंबर पोर्टल पर बैंक खाता संख्या(Bank Account Number) और आईएफएससी कोड(Ifsc Code) का अपडेट न होना भी है। इसके अलावा सदस्य का हस्ताक्षर स्पष्ट न हो और कार्यालय में उपलब्ध रिकॉर्ड के साथ मेल न खाता हो तो भी दावे अस्वीकार हो सकते हैं।


Comments

  1. My feather's name has become wrong. It should be CHANDRA MAULI BARUN in place of CHANDRA MURLI BARUN

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप सभी steps को follow कर स्वयं online सुधार कर सकते है

      Delete
  2. Mera UAN number per balance Not Available dikha raha hai

    ReplyDelete

Post a Comment