Breaking News:-ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के लिए घातक ।। ऑल इंडिया स्कूल-अभिभावक संघ ने सरकार के फैसले पर जताई आपत्ति.....online classes is harmful for students
अभिभावकों ने उठाए सवाल,नही हो बच्चों की सेहत से खिलवाड़
पटना....स्मार्टफोन से नन्हे-मुन्नो के लिए पढ़ाई कहीं नुकसानदेह तो नही❓
ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ की माने तो ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ता ही है।उनकी शिक्षा,व्यवहार एवम व्यक्तित्व को भी प्रभावित करता है।संगठन ने अपने इस दावे का आधार विभिन्न शोधों को बनाया है तथा जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर सरकारी एवम प्राइवेट स्कूलों मे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने का आग्रह किया है।संगठन के संयोजक सह अध्यक्ष राकेश राॅय ने ज्ञापन मे कहा है कि कम उम्र के बच्चों के मस्तिष्क की खोपड़ी की हड्डियों मे आवश्यक घनत्व एवम सुरक्षात्मक टिश्यू का विकास नही होता है,जिससे वे विकिरण के प्रभाव के प्रति संवेदनशील हो जाते है।मोबाइल फोन से निकलने वाले विकिरणों के प्रभाव से मस्तिष्क मे ट्यूमर होने की संभावना होती है।
स्मार्टफोन विद्युत चुम्बकीय तरंगो पर कार्य करते है।मस्तिष्क का अपना इलेक्ट्रिक आवेग होता है और संचार तंत्रिका नेटवर्क मे होता है,जो बच्चों के मस्तिष्क के आंतरिक भागों मे आसानी से प्रवेश करता है और ब्रेन एक्टिविटी पर प्रभाव डालता है।इससे बच्चों को कुछ नया सीखने या ध्यान केंद्रित करने मे परेशानी होती है।ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों मे परीक्षाओं मे अच्छा स्कोर करने के लिए गलत तरीकों मे वृद्धि होती है।इससे ऑनलाइन पढ़ाई या परीक्षा मे बच्चे नकल की ओर प्रवृत होते है जो उनके व्यवहार,उनकी शिक्षा,उनके व्यक्तित्व पर भी असर डालता है।
स्मार्टफोन से बीस मिनट की पढ़ाई के बाद मानसिक थकान की वजह से बच्चे अन्य शारीरिक कार्य नही कर पाते है।ज्ञापन मे कहा गया है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से सिर्फ फीस वसूली के लिए ऑनलाइन पढ़ाई को आधार बनाया जा रहा है,जबकि ऑनलाइन पढ़ाई मे फोन से लगातार चिपके रहने से शारीरिक गतिविधियों पर असर पड़ता है।साथ ही प्रकृति से अलगाव हो जाता है।इससे बच्चों मे मोटापा और अन्य शारीरिक बिमारियों का खतरा होता है,जो बाद मे डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बिमारियों मे विकसित हो सकती है।
Yah private schoolon ko Paisa kamane ka ekmatra jariya hai aur Kuchh Nahin छोटे बच्चों के लिए यह बिल्कुल ही उपयुक्त नहीं है गया मैं भी अभिभावकों का एक संघ हो जो लोकल स्तर पर अपोज कर सकें धन्यवाद
ReplyDelete