Breaking News:नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले का फाॅर्मूला तैयार ।। जल्द लिए जाएंगे आनलाईन आवेदन.....teachers transfer formula is ready by bihar government

   शिक्षा विभाग के आग्रह पर एनआईसी ने बनाया साॅफ्टवेयर,तबादले को गठित कमिटी की रिपोर्ट पर ली जाएगी पंचायत व नगर विकास विभाग की स्वीकृति

🔸️दिव्यांग व महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता,पुरुष शिक्षकों का होगा आपसी समन्वय से तबादला 

🔸️सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो हफ्ते मे तबादले व पदस्थापन को लेकर गाइडलाइन जारी हो जाएगी 

🔸️हालांकि पंचायत चुनाव मे फंस सकती है तबादले की प्रक्रिया 

पटना......राज्य के नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले का फाॅर्मूला तैयार हो गया है।इसके साथ ही वर्ष 2006 से ही मनचाहे जगह पर पदस्थापित होने की साध अगले कुछ महीनो मे पूरी होने की उम्मीद बढ़ गई है।इनके तबादले को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक-गिरीवर दयाल सिंह की अध्यक्षता मे गठित अंतर्विभागीय कमिटी और उसके सहयोग के लिए गठित उप-कमिटी की एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है।कमिटी ने अपनी अनुशंसाएं शिक्षा विभाग को सौंप दी है।पंचायतीराज और नगर विकास विभागों से इसपर स्वीकृति लेने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो हफ्ते मे नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक और संवर्गीय तबादले व पदस्थापन को लेकर गाइडलाइन जारी हो जाएगी।

       तबादले के फाॅर्मूले के मुताबिक,पूरी ट्रांसफर-पोस्टिंग की यह प्रक्रिया एनआईसी,पटना द्वारा तैयार साॅफ्टवेयर के माध्यम से होगी।इस आनलाईन प्रक्रिया मे आवेदन जमा करने से लेकर पदस्थापन तक की पूरी कवायद आनलाईन होगी।आवेदन मांगने से पहले जिलों से रिक्तियां भी मांगी जाएगी।तबादले मे महिला व दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी।पुरुष शिक्षकों को पारस्परिक(म्युचुअल) तबादले का मौका मिलेगा।कुल मिलाकर साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों मे से डेढ़ से पौने दो लाख शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग का अवसर मिलने की उम्मीद है।महिला व दिव्यांग शिक्षकों से दो-तीन जगह का विकल्प मांगा जाएगा।
18 अगस्त 2020 को मिली थी मंजूरी....    

नियोजित शिक्षकों को अंतर्जिला व दूसरे नियोजन इकाई मे सेवाकाल मे एकबार तबादले का मौका देने की मांग लम्बे समय से उठ रही थी। 18 अगस्त 2020 को मंत्रिमंडल ने शिक्षकों की इस मांग के साथ ही 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से 15 फीसदी वेतनवृद्धि पर मुहर लगाई थी।अगले दो-तीन दिनो मे शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवाशर्त घोषित की और उसमे इसे सामिल किया।गत वर्ष 22 सितंबर को श्री सिंह की अध्यक्षता मे अंतर्विभागीय कमिटी बनी।कमिटी मे एनआईसी पटना,पंचायतीराज,नगर विकास विभाग के एक-एक प्रतिनिधि के अलावा माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक-अमित कुमार और प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक-प्रभात पंकज सदस्य बनाए गए।कमिटी को चार हफ्ते मे रिपोर्ट देनी थी।पर विधान सभा चुनाव आदि के कारण तबादले का फाॅर्मूला आगे नही बढ़ा।

 🔴शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।पारदर्शिता के लिए एनआईसी के सहयोग से साॅफ्टवेयर तैयार किया  गया है।तबादले मे महिला व दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।।
--विजय कुमार चौधरी-शिक्षा मंत्री,बिहार--

 पंचायत चुनाव के कारण और देर सम्भव...............

शिक्षा विभाग की अबतक की तैयारी के मुताबिक गाइडलाइन जारी होने के बाद मई मे नियोजित शिक्षकों से तबादले को लेकर आवेदन मांगे जाएंगे।जून मे साॅफ्टवेयर की मदद से तबादला व पदस्थापन की तैयारी है।हालांकि इस बीच यदि पंचायत चुनाव की तिथि घोषित हो गई तो आदर्श आचार संहिता को लेकर तबादले मे और देर होना सम्भव है।ऐसी स्थिति मे आवेदन लेना तो मुमकिन है लेकिन तबादला व पदस्थापन के लिए पंचायत चुनाव के समाप्त होने तक शिक्षकों को इंतजार करना पड़ सकता है।

Comments