Breaking News:बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग से आई दो बड़ी खबरें....Two Big News Is Coming From Education Department Of Bihar For 4 Lakes Niyojit Teachers
सोमवार(5 अप्रैल) से जून तक पिछली कक्षा के ही पाठ पढ़ेंगे बच्चे
● कोरोना काल मे पढ़ाई की क्षति की भरपाई को दूसरी से दसवीं तक के विद्यार्थी पढ़ेंगे नया कोर्स
● राज्यभर के शिक्षकों की कैच-अप कोर्स की ट्रेनिंग पूरी
● जहां पहुंच चुकी पाठ्य सामग्री वहां अगले सप्ताह से पढ़ाई
पटना......बिहार के करीब 80 हजार सरकारी स्कूलों के तकरीबन पौने दो करोड़ बच्चों की कैच-अप कोर्स की पढ़ाई 5 अप्रैल से आरंभ होगी।इसमे करीब 43 हजार प्राइमरी,29 हजार मिडिल और 8 हजार माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय सामिल है।
शिक्षा विभाग के निर्देश पर राज्य शैक्षिक शोध एवम प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) द्वारा तैयार कराए गए इस विशेष पाठ्य सामग्री से सरकारी स्कूलों की दूसरी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चे अगले तीन माह तक पढ़ेंगे।इसको लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी की जा चुकी है।यह ट्रेनिंग कई चरणों मे हुई है।पहले चरण मे राज्यस्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए।दूसरे चरण मे जिला मुख्यालयों मे और तीसरे चरण मे प्रखण्ड तथा संकुल स्तर पर शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो गया है।
एससीईआरटी ने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से दूसरी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के सभी प्रमुख विषयों के लिए कैच-अप कोर्स तैयार कराए है।कैच-अप कोर्स की कक्षावार दो-दो प्रतियां स्कूलवार पहुंचनी है।एससीईआरटी ने मार्च के पहले सप्ताह मे ही यह विशेष शिक्षण सामग्री(कैच-अप कोर्स) सौ से अधिक एक्सपर्ट शिक्षकों की मदद से तैयार करायी थी।शिक्षा विभाग इसे प्रकाशित करने और जिलों तक पहुंचाने का जिम्मा बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम को सौंपा था।
3 अप्रैल तक जिलों मे कोर्स मैटेरियल पहुंचने की डेडलाइन तय थी,जहां से स्कूलों तक इसे पहुंचाने का जिम्मा डीईओ का है।जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल की शाम तक पाठ्य सामग्री सभी 80 हजार स्कूलों तक कक्षावार दो-दो प्रतियों मे पहुंचाना सुनिश्चित नही हो पाया था।हालांकि अगले सप्ताह तक इसके पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
शिक्षा विभाग के निर्णय के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कोरोना काल की स्कूलबंदी की वजह से बच्चो की हुई पढ़ाई की क्षति की भरपाई इस विशेष शिक्षण सामग्री से करने का मकसद है।दूसरी से दसवीं कक्षा मे मे 1 अप्रैल 2021 से प्रोन्नत हुए बच्चे जून माह तक पुरानी कक्षा के ही पाठ पढ़ेंगे।दूसरी कक्षा के बच्चे पहली के,तीसरी कक्षा के बच्चे दूसरी के,चौथी के बच्चे तीसरी कक्षा के पाठ पढ़ेंगे।इसी तरह अन्य कक्षाओं के बच्चें भी तीन माह के 60 कार्यदिवसों मे पिछली कक्षा के प्रमुख अध्याय का पाठ पढ़ेंगे।
लगातार दो साल बिना मूल्यांकन प्रोन्नत हुए बच्चे.....
गौरतलब हो कि कोरोना संकट की वजह से राज्य के स्कूलों मे क्लासरूम टीचिंग की भारी क्षति हुई है। 13 मार्च 2020 से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे। 2020 की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा नही होने से बच्चे बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा मे प्रोन्नत कर दिए गए थे। 4 जनवरी 2021 से आधी उपस्थिति के साथ नौवीं से बारहवीं,8 फरवरी से कक्षा छह से आठ और 1 मार्च से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोले गये है। 2021 मे भी वार्षिक परीक्षा किसी सरकारी स्कूल ने किसी कक्षा का नही लिया है।
विभाग ने पहली से आठवीं तक के बच्चे को बिना परीक्षा लिए ही फिर अगली कक्षा मे प्रोन्नति दे दी है।दो साल मूल्यांकन नही होने से बच्चों के सीखने के स्तर की भी परख नही हो सकी है।विभाग को उम्मीद है कि कैच-अप कोर्स से कुछ हद तक शैक्षिक क्षति की भरपाई होगी।
नियोजित शिक्षकों को अप्रैल से ही मिलेगा 15 फीसद बढ़ा वेतन
पटना......पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल से ही मिलेगा।पिछले साल कैबिनेट के फैसले के आलोक मे देय मूल वेतन मे 15 फीसद की वृद्धि की गई है,जो इस माह से शिक्षकों एवम पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए प्रभावी होगा।शिक्षकों को वेतन भुगतान मे देरी होने की सम्भावना है क्योंकि वित्त विभाग के परामर्श से शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी होगा।वैसे वेतनमान मे 2500₹ से 4500₹ तक की वृद्धि होना तय है।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव-सह-माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरीवर दयाल सिंह ने पंचायतीराज व नगर निकाय के प्रारंभिक,माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों एवम पुस्तकालयाध्यक्षों के बढ़े वेतन के आलोक मे मांग संबंधी अधियाचना 10 अप्रैल तक सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को देने को कहा है।जिला परिषद एवम विभिन्न नगर निकायों के विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 मे वेतनादि मद मे राशि की अधियाचना आने के बाद बढ़े वेतन का निर्धारण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment