(covid-19)कोरोना संक्रमण से हुआ शिक्षक नेता का निधन ।। शिक्षक संघ के सदस्यों ने शोक प्रकट कर बताया इसे अपूरणीय क्षति

🔸️शिक्षक नेता-अर्जुन चौहान का कोरोना के कारण हुआ निधन  

🔸️पटना के एक नीजि अस्पताल मे लिए अंतिम सांस 

🔸️बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ ने एक कर्मठ,जुझारू और ईमानदार साथी को खो दिया

🔸️पूर्वी चम्पारण के शिक्षक समाज को अपूरणीय क्षति 

🔸️सरकार अविलंब पूर्ण रुप से विद्यालय बंद करे या शिक्षकों को सुरक्षात्मक कीट उपलब्ध कराए 
 
🔸️मृत शिक्षकों के आश्रृतों को अनुकम्पा की नौकरी के साथ साथ 30 लाख रुपए की मुआवजा दे सरकार 
                       
                 नवलकिशोर सिंह 
 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-सह-जिलाध्यक्ष(पू.च)
 मोतिहारी....पूर्वी चम्पारण जिले के साथ साथ पूरे बिहार मे कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि प्रत्येक विभाग के लोग काफी सशंकितऔर भयभीत हैं।
            कल दिनांक-13.04.2021 को बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ,पिपराकोठी के प्रखण्ड अध्यक्ष-श्री अर्जुन चौहान जी का कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एक निजी अस्पताल में देर शाम 6:00 बजे निधन हो गया।
 मालूम हो कि शिक्षक नेता अर्जुन चौहान पिछले कई दिनों से ईलाजरत थे।पहले उनका इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था जहां स्थिति सुधार नहीं होने के कारण पटना ले जाया गया और वही इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली।
 बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष-सहजिलाध्यक्ष:श्री नवल किशोर सिंह ने कहा कि श्री चौहान के कोरोना संक्रमण से हुई निधन के कारण शिक्षकों में भय का माहौल व्याप्त है।सभी सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद है बावजूद शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय जाना पड़ रहा है सरकार के तरफ से शिक्षकों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है ।जिससे आए दिन शिक्षक बंधु संक्रमित हो रहे हैं।
 श्री सिंह ने कहा कि आज हमने एक ऊर्जावान,कर्मठ एवम ईमानदार साथी को अपने बीच से खो दिया है ।
संघ के सभी सदस्यों ने भाई अर्जुन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।इस दुख की घड़ी में सभी सदस्य उनके परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।
 अध्यक्ष-श्री सिंह ने बिहार सरकार से मांग की है कि अविलंब सरकार राज्य के शिक्षकों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक किट मुहैया कराए यथा मास्क,सैनिटाइजर,पीपीई कीट और गलब्स आदि।साथ ही साथ कोरोना से मरने वाले शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा की नौकरी के साथ 30,00000(तीस लाख) रूपए मुआवजा दे राज्य सरकार।
      जिला मीडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी,पूर्वी चम्पारण एवम स्वास्थ्य विभाग,मोतिहारी से मांग किया कि 45 वर्ष उम्र की बाध्यता समाप्त कर अविलंब जिला के सभी शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाने की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर ही आंगनबाड़ी केन्द्र,एएनएम या आशा कार्यकर्ता के माध्यम से सुनिश्चित करे ताकि शिक्षक भयमुक्त होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।
      प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने वैश्विक महामारी कोरोना(covid-19) के दूसरे लहर के फैलते प्रकोप/प्रभाव को देखते हुए राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री-नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी एवम स्वास्थ्य मंत्री-मंगल पाण्डेय का ध्यानाकृष्ट करवाते हुए कहा कि या तो राज्य सरकार शिक्षकों को भी विद्यालय जाने की अनिवार्यता खत्म करते हुए पूर्णतः विद्यालय बंद करे।अगर सरकार ऐसा नही करती है तो अविलंब राज्य के शिक्षकों की सुरक्षा हेतु समुचित सुरक्षात्मक कीट उपलब्ध कराए ताकि शिक्षकों के बीच भय का माहौल न रहे।
       श्री ठाकुर ने राज्य के शिक्षकों से अपील किया कि अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखते हुए ही विद्यालय जाए साथ ही मास्क,सैनेटाईजर,हैण्ड ग्लब्स,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करते रहे।अनावश्यक रूप से न तो घरो से बाहर निकले और न ही किसी से मिला करे।
       श्री अर्जुन चौहान जी के निधन पर संघ के सभी सदस्यों ने शोक प्रकट किया है।शोक प्रकट करने मे मुख्य रूप से मदन देवनाथ,सुनिल कुमार,अनिल कुमार,रामजीवन भारती,रामकिशोर कुशवाहा,धर्मदेव पासवान,धीरेन्द्र कुमार,अमितचन्द्र प्रकाश,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,आशीष कुमार,रबिन्द्र चौधरी,जितेन्द्र कुमार,अजीत कुमार सिंह,उमाशंकर साह'सोनार',अजय शंकर मिश्रा,निभा सिन्हा,रीमा कुमारी,विनोद चौधरी,विनोद प्रसाद,राजकिशोर सिंह,मनोज कुमार,अवधेश कुमार,रत्नेश कुमार,बाबूलाल बैठा,राजकिशोर कुशवाहा,संजय कुमार,मनोज सिंह,ओमप्रकाश सिंह,शिवम कुमार,रविरंजन कुमार,दयानंद सिंह,अभिमन्यु चंद्रवंशी,मनीष नीरज,सुरेन्द्र कुमार,विनोद राम,जगन गुप्ता,नसीम अख्तर,राजकिशोर रजक,मिन्टु महतो,भोलाशंकर जायसवाल,बिक्रमा यादव आदि प्रमुख है।

Comments