ब्रेकिंग न्यूज- राज्य के स्कूल-कॉलेज,महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय मे शिक्षक एवम कर्मियों की उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश हुआ जारी.....education department give important advice for teachers of schools,colleges and universities
स्कूल-कॉलेजों मे रोजाना 25% शिक्षक ही आयेंगे......
🔸️शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के आदेश के अनुपालन मे दिया निर्देश
🔸️जहां तीन से कम शिक्षक है वहां बारी बारी से विद्यालय आएंगे
पटना.....शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के 28 अप्रैल के आदेश के अनुपालन मे शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शैक्षणिक संस्थानों को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किया।विभाग के अपर मुख्य सचिव-संजय कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 15 मई तक सभी सरकारी/नीजि विद्यालय,महाविद्यालय व कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।इस दौरान स्कूल-कॉलेजों मे रोजाना 25 फीसदी ही शिक्षक आएंगे।
अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश मे कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों मे जहां तीन या उससे कम शिक्षक है वहां बारी बारी से शिक्षक विद्यालय मे उपस्थित रहेंगे।जहां तीन से अधिक शिक्षक पदस्थापित है वहां प्रतिदिन बारी बारी से 25 फीसदी शिक्षक आएंगे।
मध्य विद्यालयों,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संदर्भ मे प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे।शेष शिक्षक व कर्मी प्रतिदिन बारी बारी से 25 फीसदी उपस्थित रहेंगे।विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों के संदर्भ मे कहा गया है कि सह प्राध्यापक,प्राध्यापक एवम समकक्ष स्तर तथा उपर के अधिकारी रोज आएंगे।
Comments
Post a Comment