ब्रेकिंग न्यूज....शिक्षक नियोजन अपडेट ।। 1.21 लाख शिक्षकों की बहाली मे हो रही देरी से 3 लाख अभ्यर्थी परेशान.....teachers candidates are in big problems due to late in teachers niyojan
1.21 लाख शिक्षकों की बहाली मे हो रही देरी से 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी परेशान
🔸️दिव्यांग आरक्षण मामले पर हाईकोर्ट के फैसले का हो रहा इंतजार
🔸️हाईकोर्ट मे अप्रैल प्रथम सप्ताह मे होनी थी सुनवाई,अबतक नही हो सकी है
🔸️90762 प्रारंभिक स्कूलों मे और 30 हजार हाई स्कूल मे शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया रूकी है
पटना.....प्रारंभिक से हाई स्कूल तक मे 1.21 लाख शिक्षक बहाली मे देरी से 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी परेशान है।शिक्षक अभ्यर्थियों का दर्द सोशल मीडिया मे टाॅप ट्रेंड पर चल रहा है।शिक्षक अभ्यर्थी सरकार से पूछ रहे है कि कबतक बहाली पूरी होगी? शिक्षा विभाग कह रहा है कि हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बहाली कर ली जाएगी।
पिछले माह के प्रथम सप्ताह मे हाईकोर्ट मे शिक्षक बहाली पर लगी रोक मामले पर सुनवाई होने वाली थी।लेकिन अभी तक तिथि नही मिल सकी है।दिव्यांग आरक्षण मामले पर 90762 प्रारंभिक और 30020 हाई स्कूल शिक्षकों की बहाली लगभग दो साल से अटका है।शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि हाईकोर्ट मे फाइनल सुनवाई होने के बाद बहाली प्रक्रिया पर लगी रोक हट जाएगी।विभाग ने कहा है कि अयोग्य एक भी अभ्यर्थी का नियोजन नही हो,इसके लिए फूल प्रूफ तैयारी के बाद ही काउंसलिंग की तिथि जारी होगी।
90762 प्रारंभिक शिक्षक बहाली के लिए फाइनल मेधा सूची लगभग तैयार है।हाईकोर्ट से बहाली पर लगी रोक हटने के बाद काउंसलिंग के लिए कैंप लगाकर सफल अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा।संभव है कि एक ही दिन सभी नियोजन इकाईयों के लिए काउंसलिंग की तिथि तय की जाए,ताकि दो-तीन नियोजन इकाईयों मे एक ही अभ्यर्थी का चयन नही हो सके।प्रारंभिक स्कूलों के लिए लगभग तीन लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग तिथि जारी होने का इंतजार है।प्रारंभिक शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जुलाई 2019 से ही चल रही है,जबकि हाई स्कूल मे बहाली की प्रक्रिया 2018 के अंत से ही चल रही है।
क्यों होती रही देर.....
एनआईओस(NIOS) से 18 माह का डीएलएड(D.EL.ED) कोर्स करने वाले को शिक्षक बहाली प्रक्रिया मे शामिल कराने का मामला कोर्ट चला गया,निर्णय आने मे देर हुई।हाईकोर्ट के आदेश के बाद 18 माह का डीएलएड कोर्स करने वालों को भी शिक्षक बहाली प्रक्रिया मे शामिल होने का मौका दिया गया।फिर एक मामला डीएलएड प्रशिक्षित को कक्षा 1 से 5 तक की बहाली मे प्राथमिकता देने का फंसा।इस मामले मे भी कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आवेदन निकालने के समय इसमे किए गए प्रावधान डीएलएड और बीएड को समान मौका देने के लिए कहा।दोनो मामले का हाईकोर्ट से निबटारा होने के बाद विभाग ने फाइनल मेधा सूची जारी करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की थी।फरवरी मे दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण का मामला फंस गया।
----प्रारंभिक स्कूलों मे शिक्षक रिक्ति----
दरभंगा मे सबसे अधिक रिक्ति 8244 है।शिवहर मे सबसे कम 337 पद रिक्त है।मुजफ्फरपुर 4806,गया 2502,पटना 2272 और भागलपुर मे 2012 रिक्ति है।
कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के लिए सामान्य विषयों मे 46870 पद रिक्ति है।उर्दू शिक्षकों के 14662 और बंगला के 135 पद की रिक्ति बताई गई है।
कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए गणित व विज्ञान विषय के 6919,हिन्दी 5734,संस्कृत 4499,अंग्रेजी 3687,उर्दू 2739 और सामाजिक विज्ञान मे 2536 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
Comments
Post a Comment