ब्रेकिंग न्यूज:-डीडी बिहार पर 40 लाख बच्चे "मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय" पर करेंगे पढ़ाई(कक्षा 9वीं से 12वीं तक) ।। शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी.....40 lakhs students is going to take classes on dd bihar

सरकारी स्कूल के बच्चों की दूरदर्शन पर 10 से पाठशाला....

पटना......बिहार के सरकारी स्कूलों मे माध्यमिक-उच्च माध्यमिक कक्षाओं मे पढ़ने वाले बच्चों की पाठशाला 10 मई सोमवार से लगेगी।दो घंटे की यह पाठशाला फिलहाल दो अलग-अलग घंटियो के रूप मे 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आरंभ की जा रही है।शिक्षा विभाग के बिहार शिक्षा परियोजना परिषद(बीईपीसी) द्वारा यूनिसेफ(unicef) के सहयोग से यह पाठशाला "मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय" कार्यक्रम के तहत दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर सोमवार से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रसारित की जाएगी।
     बिहार शिक्षा परियोजना परिषद(BEPC) के राज्य परियोजना निदेशक-संजय सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।उन्होने बताया कि सुबह 10 बजे से एक घंटा कक्षा 9 एवम 10 के लिए जबकि 11 से 12 बजे तक एक घंटा कक्षा 11 एवम 12 की पढ़ाई के लिए कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।इसकी जानकारी व्यापक रूप मे विद्यार्थियों तक पहुंचायी जाएगी ताकि अधिकाधिक बच्चे इसका लाभ ले सके।उन्होने कहा कि विद्यार्थियों से आग्रह है कि वे इस प्रसारण को निश्चित रूप से देखे।प्रधानाध्यापकों,शिक्षकों व अभिभावकों से विशेष अनुरोध है कि विद्यार्थियों द्वारा "मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय" को देखना सुनिश्चित करायें ताकि सभी विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सके।
     गौर हो कि कोरोना संक्रमण के पहले चरण 2020 मे विद्यालयों को बंद रहने के कारण भी बीईपी ने "मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय" के जरिए बच्चों की पाठशाला लगाई थी। 20 अप्रैल 2020 से इसकी शुरुआत हुई और 1 मई से इसे विस्तारित किया गया था।पिछले साल पांच घंटे सुबह 9 से 12 और अपराह्न 3 से 5 यानि कुल पांच घंटो का टाइमस्लाॅट डीडी बिहार से लिया गया था।इसमे अपराह्न काल मे कार्यक्रम का रिपीट प्रसारण होता था।शेष तीन घंटा नए पाठ पढ़ाए जाते थे।इस लिहाज से बीईपी के पास पहले से तैयार काॅफी विडियो,शिक्षण सामग्री मौजूद है जिसके सहारे 5 अप्रैल 2021 से जारी स्कूलबंदी के करीब 35 दिन बाद अब पाठशाला की शुरुआत की जा रही है।
40 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित.....
दूरदर्शन की पढ़ाई का फायदा 9वीं से 12वीं तक के 40 लाख से अधिक छात्रों को होगा।इसमे मैट्रिक और इंटर के 27 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।ज्ञात हो कि अप्रैल 2020 मे शिक्षकों द्वारा विडियो तैयार किया गया था।हर विषय के अलग-अलग विडियो तैयार किया गया है।इसके अलावा एनिमेशन के जरिए भी पढ़ाई होगी।

Comments