Big News:-शिक्षक संघ के त्राहिमाम पत्र पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान,मृत शिक्षक के आश्रितों मे जगी आस ।। BPPSS....chief minister take care on the application of teachers association
त्राहिमाम पत्र पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान,मृतक के आश्रितों मे जगी आस........
न्याय की उम्मीद:-
■बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) ने मुख्यमंत्री को ई-मेल पर भेजा था त्राहिमाम पत्र
■संघ के भेजे पत्र पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
■मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधान सचिव को भेजा संघ का आवेदन
■23 मई को संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था
■50 लाख रुपए मुआवजा,सरकारी नौकरी,पारिवारिक पेंशन सहित मुफ्त शिक्षा की मांग
MOTIHARI(East Champaran).......राज्य मे वैश्विक महामारी कोविड-19(कोरोना) से लगातार हो रही शिक्षकों की मौत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के आवेदन को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पास भेज दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा कोरोना के दूसरी लहर मे बड़ी तादाद मे हुई शिक्षकों की मौत पर संज्ञान लिए जाने से मृतक शिक्षक के आश्रित मे न्याय की उम्मीद जगी है।
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने 23 मई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य भर मे कोरोना संक्रमण महामारी के फलस्वरूप सैकड़ो मृत शिक्षकों के बेसहारा हो चुके आश्रितों को आपदा राहत कोष से 50 लाख रुपए मुआवजा,विशेष पारिवारिक पेंशन,नौकरी एवम मुफ्त शिक्षा शीघ्र दिलवाने की मांग की है।मंगलवार को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि संघ के द्वारा भेजे गए त्राहिमाम पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को ई-मेल के द्वारा भेज दिया गया है।जिससे मृतक शिक्षक के आश्रितों मे न्याय की उम्मीद बढ़ गई है।
उन्होने कहा कि सभी शिक्षक सरकार के निर्देश के मुताबिक कोरोना के पहली और दूसरी लहर मे कोविड-19 महामारी से उत्पन्न भयंकर परिस्थितियों से सभी आमजनों,प्रवासियों की सुरक्षा हेतु संक्रमितों की ट्रेसिंग,मास्क वितरण,आईसोलेशन सेल,सामुदायिक रसोई केन्द्र,क्वारेंटाईन सेंटर,टीकाकरण केन्द्र,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर जान की परवाह किये बिना ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कोरोना वाॅरियर्स की तरह कर रहे है।
इसलिए मृत शिक्षकों के आश्रितों को सरकारी सेवकों और कोरोना वाॅरियर्स के समान विशेष पारिवारिक पेंशन,मुआवजा,नौकरी आदि शीघ्र दिया जाए।
Comments
Post a Comment