Big News:- ईपीएफओ(EPFO) खाताधारकों के लिए बड़ी राहत/सुविधा ।। अब वित्तीय संकट से जुझ रहे खाताधारक निश्चित रकम निकाल सकेंगे....Very big news for epfo account holder
पीएफ खाते(PF Account) से फिर एडवांस निकालने का मिला मौका
●खाते की रकम का 75% या मासिक सैलरी और डीए के तीन गुणा(जो भी कम हो) तक निकाल सकते हैं खाताधारक
●इस प्रक्रिया मे नही लगेंगे 20 दिन,केवाईसी(KYC) पूरी है तो तीन दिनों मे बैंक अकाउंट मे आ जाएगी रकम
NEW DELHI......रिटायर्मेंट फंड का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) ने अपने खाताधारकों को एडवांस रकम निकालने का दूसरा मौका दिया है।कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान वित्तीय संकट से जुझ रहे कर्मचारियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।जिन कर्मचारियों की केवाईसी प्रक्रिया पूरी है और उनकी सभी वांछित जानकारियों ईपीएफओ के रिकॉर्ड मे है,उन्हे आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर रकम मिल जाएगी।इसके लिए ईपीएफओ ने स्वतः दावा भुगतान प्रक्रिया लागू किया है।हालांकि ईपीएफओ को वैधानिक रूप से दावा भुगतान प्रक्रिया पूरी करने के लिए 20 दिनो की मोहलत मिलती है।
क्या है मामला.....❓
पिछले वर्ष कोरोना संकट सामने आने के बाद ईपीएफओ ने खाताधारकों को वित्तीय संकट से उबरने के लिए अपने खाते से एक निश्चित रकम निकालने की विशेष सुविधा दी थी।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान मे कहा कि कोरोना के दूसरी लहर मे वित्तीय चुनौतियों को देखते हुए ईपीएफओ के खाताधारक दूसरी बार इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
पिछले साल हुई शुरुआत.........
■पीएम गरीब कल्याण योजना(पीएमजीकेवाई) के तहत पिछले वर्ष मार्च मे ईपीएफओ ने यह सुविधा शुरू की थी।
■ईपीएफओ के खाताधारक इस सुविधा के तहत अपनी मासिक बेसिक सैलरी और डीए का तीन गुणा या पीएफ खाते मे जमा रकम का 75% तक(जो भी कम हो) निकाल सकते थे।
■मसलन,अगर किसी के पीएफ खाते मे एक लाख रुपए जमा है तो इसका 75% हिस्सा 75000₹ होता है।
■उस खाताधारक की बेसिक सैलरी और डीए मिलाकर मासिक रकम 20000₹ है,तो इसका तीन गुणा 60000₹ होता है।
ऐसे मे वह खाताधारक 75000₹ और 60000₹ मे से कम रकम यानि 60000₹ तक के लिए आवेदन कर सकता था।
■इसबार भी ईपीएफओ ने वहीं शर्ते रखी है।ईपीएफओ ने स्पष्ट किया है कि ऊपरी सीमा तक की रकम के लिए आवेदन करना जरूरी नही है,आवेदक चाहे तो कम रकम के लिए भी आवेदन कर सकता है।
Comments
Post a Comment