ब्रेकिंग न्यूज:-शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी ।। चरणबद्ध तरीके से मध्य और प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी पढ़ेंगे डीडी बिहार पर....big preparation by education department

9वीं से 12वीं तक के बच्चों की दूरदर्शन पर पढ़ाई आज से

🔸️दूसरे चरण मे मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई आरंभ होगी

🔸️शिक्षा विभाग चरणवार सभी कक्षा के बच्चों को जोड़ने की तैयारी मे
पटना....राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की दूरदर्शन पर पाठशाला आज से शुरू होगी।शिक्षा विभाग के बीईपी ने यूनिसेफ के सहयोग से डीडी बिहार पर फिलहाल दो घंटे की कक्षा चलाने की तैयारी की है ताकि सरकारी स्कूल की इन कक्षाओं के करीब चालीस लाख बच्चे कोरोना संक्रमण से जारी स्कूल बंदी के बीच भी अपनी पढ़ाई जारी रख सके।शिक्षा विभाग की तैयारियों के मुताबिक माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों की "मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय" के सफलतापूर्वक संचालन के बाद क्रमशः मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की भी पाठशाला डीडी बिहार पर चलेगी।

      गौर हो कि पिछले साल कोरोना संक्रमण से हुई स्कूल बंदी के दौरान पहली बार बीईपी की ओर से "मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय" कार्यक्रम का प्रसारण डीडी बिहार पर किया गया।इसके लिए डीडी बिहार ने शिक्षा विभाग से रोजाना की पढ़ाई के लिए टाइमस्लाॅट खरीदा।अप्रैल 2020 मे 9वीं-10वीं के लिए एक घंटे का प्रसारण आरंभ हुआ।फिर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई आरंभ की गई।
     मई 2020 मे मध्य विद्यालय और जून के आरंभ मे प्राथमिक स्कूल की घंटी दूरदर्शन पर लगी थी।इसके लिए बड़ी तादाद मे इन कक्षाओं के पाठ्यक्रम से जुड़े पाठों की विषयवार विडियो एवम शिक्षण सामग्री तैयार हुई थी।इसमे यूनिसेफ ने भरपूर मदद की थी।आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के रिकॉर्डिंग स्टूडियो मे विडियो सूट किए गए थे।पहले की भी तैयार सामग्री का उपयोग हुआ था।ठीक पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी यदि स्कूल बंदी जारी रहता है तो शिक्षा विभाग क्रमवार पाठशाला की शुरुआत करेगा।

      माध्यमिक-उच्च माध्यमिक कक्षाओं के बाद दूसरे चरण मे मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों की डीडी बिहार पर पढ़ाई आरंभ होगी और सबसे अंत मे प्राथमिक स्कूल के बच्चों की बारी आएगी।इसके लिए दूरदर्शन पर प्रसारण का समय फिलहाल तय 2 घंटे से बढ़ाकर 4 या 5 घंटे भी किया जा सकता है।

Comments