Breaking News:-शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी ।। ई-लाइब्रेरी पर जल्द उपलब्ध होंगे कैच-अप कोर्स की सामग्री.....material of catch up courses will be available soon on e-library
बच्चें पिछले साल की पढ़ाई की भरपाई इससे कर सकेंगे
●ई-लाइब्रेरी पर जल्द मिलेगी कैच-अप कोर्स की सामग्री
🔸️5 अप्रैल से ही कक्षा 2रा से 10वीं तक के बच्चों को कैच-अप कोर्स से करनी थी पढ़ाई
🔸️अब ई-लाइब्रेरी पर डिस्कशन फोरम और फीडबैक का भी होगा विकल्प
पटना....राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलबंदी के बीच सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए तैयार डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-लाइब्रेरी पर जल्द ही कैच-अप कोर्स की भी सामग्री उपलब्ध होगी।बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् इसकी तैयारियों मे जुटा है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव-संजय कुमार ने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण से हुई पढ़ाई की क्षति की भरपाई के लिए एससीईआरटी द्वारा विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से तैयार कराई गई शिक्षण सामग्री भी ई-लाॅट्स यानि कि ई-लाइब्रेरी ऑफ टीचर्स एंड स्टुडेंट्स पर अपलोड की जाएगी।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा यूनिसेफ और एससीईआरटी के सहयोग से तैयार वेबसाइट bepclots.bihar.govt.in के विंडो पर कैच-अप के लिए पहले से ही स्थान निर्धारित है।अब बस इसपर कंटेंट डालना है ताकि बच्चे इसका समुचित लाभ उठा सके।
गौर हो कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर को देखते हुए 13 मार्च 2020 से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे और करीब दस-साढ़े दस माह तक क्लासरूम टीचिंग संभव नही हो सका।इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने विशेष कोर्स "कैच-अप" तैयार कराया।दूसरी कक्षा से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए हर विषय के प्रमुख पाठों पर केन्द्रित इस कोर्स की पढ़ाई 5 अप्रैल से होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण यह संभव नही हुआ।अब ई-लाइब्रेरी पर सरकारी स्कूलों के बच्चे इस कोर्स का लाभ उठा सकेंगे।
......ई-लाइब्रेरी को और समृद्ध करने पर चल रहा काम......
बीईपी(BEP) ई-लाइब्रेरी को और समृद्ध बनाने पर काम कर रहा है।ई-लाइब्रेरी ऑफ टीचर्स एंड स्टुडेंट्स के वेबसाइट के होम पेज पर विद्यार्थियों के लिए पहली से बारहवीं कक्षा की किताबों के साथ ही आठ अलग-अलग पेज उपलब्ध है।इनमे से चार ही अभी उपयोगी है जबकि चार विंडो पर सामग्री डाला जाना बाकी है।कैच-अप कोर्स का विंडो भी इसमे शामिल है।
......कक्षावार 12 टीचरों का एक पैनल बनाया जा रहा है......
बीईपी(BEP) के राज्य परियोजना निदेशक-संजय सिंह ने बताया कि ई-लाॅट्स को विभाग इतना समृद्ध करना चाहता है कि बच्चों को लाइव पढ़ाई सरीखा अहसास हो सके।शीघ्र ही चैट विंडो भी चालू होगा।इसके सहारे बच्चे अपनी जिज्ञासा सवालों के जरिए पुछ सकेंगे।कक्षावार 12 टीचरों का एक पैनल बनाया जा रहा है जो इन सवालों के जवाब देंगे।डिस्कशन और फीडबैक का भी विंडो जल्द आरंभ होगा।
Comments
Post a Comment