Breaking News:टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(TET) और सीटेट पास करने के बाद भी कैंडिडेट बैठे है बेरोजगार ।। दो साल से अटका है शिक्षक बहाली का मामला.....after passing TET and CTET,candidates are unemployed during two years ago
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(TET) और सीटेट(CTET) पास करने के बाद भी कैंडिडेट बैठे हैं बेरोजगार
● दो साल से अटका बहाली का मामला
🔸️2019 मे 94 हजार शिक्षकों के बहाली को लेकर निकाली गई थी नोटिफिकेशन
पटना.....राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2019 मे 94 हजार शिक्षकों की बहाली निकाली गई थी।लेकिन अभी तक इस दिशा मे कोई प्रगति नही हुई है।इसे लेकर अभ्यर्थियों मे चिंता बढ़ गई है कि जब दो साल तक मे कुछ नही हुआ तो आगे क्या होगा..❓
दरअसल जून 2019 मे नोटिफिकेशन निकाला गया था।इसके बाद बड़े हंगामे के बाद यह तय हुआ कि इसमे आवेदन करने के लिए बीएड अभ्यर्थी योग्य होंगे नकि डीएलएड डिग्रीधारक।लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी की बहाली का मामला लगातार खींचता चला गया।ब्लाइंड फेडरेशन की ओर से बार-बार मामला उठाया जा रहा है कि इस बहाली मे उन्हे उचित प्रतिनिधित्व मिले।
मिला था आश्वासन......
इस मामले को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियों ने बताया कि इसमे गर्दनीबाग मे अभ्यर्थियों की ओर से 18 फरवरी से दो हफ्ते का आंदोलन किया गया था।लेकिन इसके बाद शिक्षा विभाग बड़ी हरकत मे आई।तब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि पांच अप्रैल तक हाईकोर्ट मे एजी को भेजकर केश का मेंशन करते हुए रोस्टर का पालन करने की जानकारी दी जाएगी।इससे बहाली का रास्ता साफ हो जाएगा।
2011 के बाद से नही आई वैकेंसी.....
बीटेट-सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है क्योंकि इसमे वर्ष 2011 के बाद से प्राइमरी शिक्षकों की कोई वैकेंसी आई ही नही।क्योंकि वर्ष 2017 मे राज्य स्तर पर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित की गई थी।इसमे लगभग 37 हजार लोग पास किए थे।इसके अलावा सीटेट के कैंडिडेट भी बेरोजगार बैठे है।इसलिए इन मामले मे देरी की वजह से सभी का कैरियर दाव पर है।
नही हुई प्रगति.....
शिक्षा मंत्री की ओर से बताया गया था कि पांच अप्रैल को हाईकोर्ट मे मामले की जानकारी दी जाएगी।केस मेंशन किया जाएगा।इसमे बताया जाएगा कि रोस्टर संबंधी सभी नियमों का पालन किया गया है।लेकिन पांच अप्रैल को कोर्ट मे किसी को भी नही भेजा गया और न ही केस को मेंशन किया गया।इसके बाद शिक्षा मंत्री से लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक तक कोई कुछ जानकारी नही दे रहे है।अभ्यर्थियों ने बताया कि मार्च मे प्रधान सचिव संजय कुमार से प्रतिनिधिमंडल मिला था।तब उन्होने भरोसा जताया था कि इसमे अड़चनो को दूर कर लिया जाएगा।मार्च मे प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत सिंह ने कहा था कि दो-तीन दिनों मे काउंसलिंग का डेट आएगा।
🔸️🔸️अभी ब्लाइंड कैंडिडेट का मामला कोर्ट मे विचाराधीन है।जैसे ही इस संबंध मे निर्णय आ जाता है,बहाली के संबंध मे आगे की कार्रवाई की जाएगी।
...संजय कुमार-अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग)...
Comments
Post a Comment