Stay Home-Be Safe:बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों से विनम्र अपील ।। सोशल साइट्स/नेटवर्किंग(Facebook,Whats App,Telegram,Twitter,Instagram आदि) पर वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर नकारात्मक पोस्ट करने से बचें
🙏--एक विनम्र अपील--🙏
👇👇
जैसा कि आप सभी साथी देख रहे है कि सोशल साइट्स(Facebook,Whats App आदि) पर प्रतिदिन किसी न किसी की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर पोस्ट की जा रही है जो हमारे और आपके लिए काॅफी दुःखदायी और दिल को झकझोर देने वाला क्षण साबित हो रहा है।
जो भी लोग वैश्विक महामारी कोरोना से मर रहे है उनके या उनके परिवार के साथ हमलोगों की संवेदनाएं है।
👉लेकिन क्या आपने कभी सोचा है:-
1-आखिर कबतक हम केवल मौत का खबर शेयर करते रहेंगे...❓
2-जो साथी अस्पताल मे ईलाजरत है,उनपर इस तरह का न्यूज देखने के बाद क्या बितती होगी...❓
3-क्या हम ऐसा नही कर सकते कि मौत की खबर से ज्यादा कोरोना को मात देकर स्वस्थ होनेवाले साथियों की खबर शेयर करे ताकि ईलाजरत साथी पर सकारात्मक असर पड़े और वो भी जल्द स्वस्थ हो जाए....❓
4-तो आईए,प्रण/सपथ ले कि आज और अभी से ही केवल सकारात्मक न्यूज शेयर करेंगे ताकि अस्पताल मे ईलाजरत साथी यथाशीघ्र स्वस्थ हो...❓
5-क्या हम सकारात्मक पोस्ट करके अपने साथियों का मनोबल नही बढ़ा सकते...❓
6-आज और अभी से कोरोना से मृत्यु वाली मैसेज किसी ग्रुप मे पोस्ट न करे बल्कि जो साथी कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो जा रहे है,वैसा मैसेज पोस्ट कर एक-दूसरे का मनोबल बढाएं
stay home-be safe
Think Positive
🙏धन्यवाद🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
Sahi bat hai
ReplyDelete