Breaking News:-शिक्षक संघ ने मृत शिक्षक के आश्रितों के लिए उठाई आवाज ।। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

शिक्षक संघ ने वैश्विक महामारी कोरोना काल मे मृत शिक्षकों के आश्रितों के लिए उठाई आवाज 

बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) ने कहा-मृत शिक्षक के आश्रित को 5000000₹(पचास लाख रुपए) अनुग्रह राशि,सरकारी नौकरी व पारिवारिक पेंशन दे सरकार 

राज्य मे कोरोना संक्रमण से अबतक 760 से ज्यादा शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मी की मौत

विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को ई-मेल के माध्यम से भेजा त्राहिमाम पत्र 
       संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने सीएम को ई-मेल पर पत्र भेजकर मृत शिक्षकों के आश्रित को 5000000₹(पचास लाख रुपए) अनुग्रह राशि,सरकारी नौकरी व पारिवारिक पेंशन देने की गुहार लगाई है।
        श्री ठाकुर ने ई-मेल से मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,पंचायतीराज मंत्री,संबंधित विभाग के प्रधान सचिव,माध्यमिक शिक्षा निदेशक व प्राथमिक शिक्षा निदेशक आदि को संबंधित मांग पत्र भेजा है।
मोतिहारी.....बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के अनुसार अबतक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक नियमित एवम नियोजित शिक्षकों के साथ साथ पुस्तकालयाध्यक्ष सहित शिक्षकेत्तर कर्मी की मौत का आंकड़ा लगभग 750 से ज्यादा हो चुकी है।पटना जिला मे 35,भोजपुर मे 26,बक्सर 19,नालंदा 39,कैमूर 15,रोहतास 22,मुजफ्फरपुर 24,वैशाली 24,शिवहर 12,पूर्वी चम्पारण 30,पश्चिमी चम्पारण 24,सीतामढ़ी 19,गया 35,नवादा 26,जहानाबाद 22,समस्तीपुर 21,दरभंगा 22,भागलपुर 36,बांका 21,मुंगेर 25,लखीसराय 16,खगड़िया 21,बेगूसराय 25,जमुई 15,शेखपुरा 15,मधेपुरा 18,सहरसा 22,सुपौल 24,अररिया 26,किशनगंज 24,पूर्णिया 28,कटिहार 19,गोपालगंज 21,सीवान 19,छपरा 18 एवम मधुबनी 18 मे अबतक कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है।
      बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने सरकार से मांग किया है कि मृत शिक्षकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष के तहत दी जाने वाली चार लाख रूपए की विशेष अनुदान राशि एवम 50 लाख की घोषित इंश्योरेंस की राशि आश्रित को दे।साथ ही आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी एवम पारिवारिक पेंशन का लाभ यथाशीघ्र राज्य सरकार दे।
     कार्यकारी अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह ने राज्य सरकार से मांग किया कि राज्य के सभी शिक्षकों को कोरोना वाॅरियर्स घोषित करते हुए उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जाए।
     प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर एवम प्रदेश उपाध्यक्ष-बलराम राम,शैयद शकील अहमद ने संयुक्त रूप से सरकार से मांग किया कि राज्य के सभी शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर नजदीक के आंगनवाड़ी केन्द/स्वास्थ्य केंद्र/बीआरसी स्तर पर पंचायतवार सूचीबद्ध करते हुए कोविड-19 का टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर,रेलवे स्टेशन,कोविड-19 केयर सेंटर,सामुदायिक किचन आदि पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अन्य कर्मियों की तरह अतिरिक्त पारिश्रमिक सहित सरकारी/राज्य कर्मियों की तरह अन्य सुविधाएं मिले।
  ......शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ जल्द मिले......
संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह ने 1 अप्रैल 2021 से राज्य के 3.57 लाख शिक्षकों को 15% वेतन वृद्धि का लाभ जल्द देने की मांग की है।
    श्री सिंह ने मुख्यमंत्री-नीतीश कुमार एवम शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी को 1 अप्रैल 2021 से होनेवाली वेतन वृद्धि के संदर्भ मे ध्यानाकृष्ट करवाते हुए अनुरोध किया कि यथाशीघ्र विभागीय स्तर पर इस संबंध मे दिशा-निर्देश जारी हो तथा सभी जिलों के डीईओ एवम डीपीओ स्थापना को निर्देशित करते हुए वेतन निर्धारण पूर्ण करवायी जाए ताकि जल्द से जल्द शिक्षकों को बढ़े हुए नया वेतन का लाभ मिल सके।

Comments