Big News:- शिक्षा विभाग की बड़ी खबर ।। 5 जून 2021 से दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए तैयार रहे सभी शिक्षक....big news by Education Department
बच्चों की ई-लर्निंग के लिए शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग
■सात जून को टीचर्स लेंगे ई-लर्निंग की ऑनलाइन ट्रेनिंग
■कार्यक्रम को 'ई-कोर्स ' और ' ई-स्कोर्ट ' नाम दिया गया
■सीखने के सिद्धांत पर नया कोर्स 5 जून से,शिक्षक व एचएम को लेनी होगी ट्रेनिंग
प्राथमिक शिक्षा निदेशक-डाॅ.रंजीत कुमार सिंह ने यूट्यूब लाइव सेशन मे दी जानकारी
पटना.....राज्य मे कोरोनाकाल मे सरकारी स्कूलों के बच्चों की ई-लर्निंग के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी।
यह ट्रेनिंग शिक्षकों को मिशन कैवल्य(mission kaivalya) के तहत दीक्षा पोर्टल पर ई-स्कोर्ट कार्यक्रम के तहत मिलेगी।ई-स्कोर्ट कार्यक्रम सात जून को यूट्यूब लाइव सेशन के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक-गिरीवर दयाल सिंह एवम प्राथमिक शिक्षा निदेशक-डॉ.रंजीत कुमार सिंह द्वारा लांच की जाएगी।उस दिन एक घंटे का यूट्यूब लाइव सेशन एक बजे दिन मे शुरू होगा।
इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक-डाॅ.रंजीत कुमार सिंह द्वारा राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों,जिला शिक्षा पदाधिकारियों,जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों एवम प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश के साथ लिंक जारी किए गए है।निर्देश मे कहा गया है कि कैवल्य(kaivalya) के तहत दीक्षा ई-स्कोर्ट कार्यक्रम के लांच के लिए होने वाले एक घंटे के यूट्यूब लाइव सेशन मे प्रधानाध्यापकों,शिक्षकों,विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों,शिक्षा सेवकों एवम संबंधित जनप्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध करायें,ताकि उसमे उनकी सहभागिता हो सके।
दरअसल,कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वर्तमान मे सभी शिक्षण संस्थान बंद है।इसका प्रतिकूल प्रभाव अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है।इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग(Education Department) तथा राज्य शिक्षा शोध एवम प्रशिक्षण परिषद्(SCERT) के संयुक्त प्रयास से मिशन कैवल्य के तहत दीक्षा प्लेटफॉर्म पर दो शिक्षक प्रशिक्षण प्रोग्राम ई-कोर्स और ई-स्कोर्ट लांच किया जा रहा है।
बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान की समझ को गहरा करने के लिए शिक्षा विभाग दीक्षा पोर्टल पर नया कोर्स लांच करने जा रही है।सीखने के सिद्धांत पर आधारित यह कोर्स दीक्षा पोर्टल के माध्यम से सभी शिक्षकों व एचएम को पूरा करना अनिवार्य है।
शिक्षकों को दीक्षा एप(Diksha App) को गूगल प्लेस्टोर(Google Play Store) ▶️ से डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल अपडेट करना होगा।कोर्स के तीन भाग है। 9 इंटरैक्टिव विडियो,4 पीडीएफ हैंडआउट व प्रश्नोत्तरी शामिल है।यह माड्यूल कुल डेढ़ घंटे का होगा।सभी मॉड्यूल पूरा करने पर ही राज्य सरकार शिक्षकों को सर्टिफिकेट देगी।
कोरोनाकाल मे ई-लर्निंग पर फोकस करने के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है।प्राथमिक शिक्षा निदेशक-डॉ.रंजीत कुमार सिंह ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव सेशन मे डीईओ,डीपीओ,बीईओ,शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को यह जानकारी दी।आनेवाले दिनो मे टीचर्स प्रोफेशनल डेवलपमेंट यानि टीपीडी पर फोकस किया जाएगा।कार्यक्रम मे एससीईआरटी की डाॅ.अर्चना वर्मा,दीक्षा वर्किंग कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार समेत अन्य ने शिक्षकों को ई-लर्निंग,ट्रेनिंग और इसे बच्चों तक पहुंचाने की अनिवार्यता बताई।एक्सपर्ट ने बताया कि नई शिक्षा नीति मे 2025 तक तीसरी के सभी बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान कौशल प्राप्त कराने का लक्ष्य है।
सत्र:2021-22 मे शिक्षा विभाग के प्रयास....
नाॅलेज:-दीक्षा पोर्टल पर माॅड्यूल,स्ट्रेटजी,फ्रेमवर्क व टूल्स की जानकारी
मोटिवेशन:-स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट पर फोकस
एक्शन:-स्कूलों मे प्रोजेक्ट को आधार बनाकर सिखाना
कनेक्शन:-संवाद और छोटे छोटे ग्रुप बनाकर सम्पर्क के जरिए सिखाना
बच्चों को व्हाट्स एप ग्रुप बना ई-कंटेंट भेजना अनिवार्य....
डाॅ.रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को बच्चों के लिए कम से कम एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाना चाहिए।इसमे वे दीक्षा पोर्टल,ई-लाॅट्स और अन्य पोर्टल से सामग्री डाले।
ग्रुप मे पैरेंट्स का नम्बर जोड़कर उनसे इसे बच्चों तक पहुंचाने का आग्रह करे।शिक्षकों को अपने क्षेत्रों मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों से सम्पर्क साध कर उनका मनोबल बनाए रखना चाहिए।
कोरोनाकाल मे अलग-अलग माध्यमों डीडी बिहार,ई-लाॅट्स समेत अन्य माध्यमों से बच्चों तक पहुंचने की कोशिश है।
Babita Sharma (H. M.) P. S. Sharma tola kataiya. Hriday nagar. Basantpur. Supaul
ReplyDelete