Big News:- Diksha पोर्टल पर NISHTHA प्रशिक्षण को लेकर बड़ी खबर ।। सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य.....very important news for NISHTHA training
👆उपरोक्त link के माध्यम से आप सीधे YouTube Live Session से जुड़ेंगे
DIKSHA पोर्टल पर ONLINE TEACHERS TRAINING PROGRAM के अन्तर्गत NISHTHA प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक सूचना👇👇
प्रायः आज सुबह से हीं विभिन्न व्हाट्स एप ग्रुपों मे देखा जा रहा है कि DIKSHA पोर्टल पर 5 जून से होने वाली NISHTHA प्रशिक्षण को लेकर उपावोह/बेचैनी की स्थिति बनी हुई है।
शिक्षक साथी नए कोर्स के माड्यूल के LINK को लेकर परेशान दिख रहे है।
NISHTHA प्रशिक्षण को लेकर सुबह से ही मेरे पास लगातार फोन/Calls आ रहे है।
आप तमाम शिक्षक साथियों को अवगत कराना है कि तत्काल आपलोग अपने DIKSHA एप को update कर तैयार रखे।
7 जून 2021(सोमवार) को प्राथमिक शिक्षा निदेशक-डाॅ.रंजीत कुमार सिंह एवम माध्यमिक शिक्षा निदेशक-गिरीवर दयाल सिंह यूट्यूब लाइव सेशन के माध्यम से विशेष तौर पर इस संबंध मे बताएंगे,हो सकता है उसी दिन यानि 7 जून से ही नए कोर्स/माड्यूल की विधिवत शुरुआत हो जाए।
नोट:-
वर्तमान समय मे विभिन्न whats app ग्रुप मे NCERT के तीन माड्यूल को DIKSHA पोर्टल पर पूरा करने का मैसेज VIRAL किया जा रहा है,बिना authentic पत्र के।इसलिए वैसे अनाधिकृत माड्यूल को तत्काल DIKSHA पोर्टल पर करने की आवश्यकता नही है।
👏👏धन्यवाद👏👏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
Comments
Post a Comment