Big News:- लम्बे समय से तबादले/स्थानांतरण की राह देख रहे पंचायतीराज एवम नगर निकाय शिक्षकों का इंतजार हुआ खत्म ।। शिक्षा विभाग ने जारी किया अधिसूचना.....transfer of niyojit teachers is going to start soon

बिहार मे शिक्षकों के स्थानांतरण का इंतजार खत्म,शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण को लेकर जारी की अधिसूचना

शिक्षकों के तबादले के लिए अधिसूचना जारी,15 दिन के अंदर ही लिए जाएंगे आवेदन 

निगरानी जांच मे फंसे 1.03 लाख शिक्षक तबादला के लिए नही दे सकेंगे आवेदन 

2.54 लाख नियोजित शिक्षकों को लाभ

 ➡️अधिसूचना की खास बातें......   
डीईओ जिलावार,नियोजन इकाईवार,विषयवार,कोटिवार रिक्त पदों की सूचना वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे
वर्तमान शिक्षक भर्ती के रिक्त पदो पर इस तबादला के लिए आवेदन नही
2.54 लाख नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को मिल सकता है लाभ
शिक्षिकाओं और दिव्यांग शिक्षकों को ऐच्छिक तबादला का लाभ,पुरूष शिक्षकों का अंतरजिला तबादला म्युचुअल 
 
पटना......बिहार के शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।क्योंकि राज्य सरकार ट्रांसफर प्रक्रिया को शुरू करने में जोरशोर के साथ जुटी हुई है। सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।अंतर जिला नियोजन इकाई स्थानांतरण,जिला के अंदर शिक्षकों-पुस्तकालाध्यक्षों के स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग ने विस्तृत जानकारी दी है।

सरकार ने बताया है की अंतर नियोजन इकाई स्थानांतरण हेतु प्रशासी विभाग द्वारा एक वेबपोर्टल तैयार किया जाएगा।इसी माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी जिलावार नियोजन इकाई, विषय वार, जिलावार रिक्त पदों की सूचना अपलोड उपलब्ध कराएंगे।संबंधित रिक्त पद की  वही होगा जो उस पद पर पूर्व में कार्यरत शिक्षक अथवा पुस्तकालयाध्यक्ष का होगा। निर्धारित समय सीमा में वेब पोर्टल पर रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध होने के बाद महिला एवं दिव्यांग शिक्षक या पुस्तकालयाध्यक्ष जो अंतर नियोजन इकाई में स्थानांतरण के लिए इच्छुक होंगे उन्हें एक निर्धारित समय तक वेब पोर्टल पर नियोजन इकाई स्थानांतरण हेतु आवेदन समर्पित करना होगा।
वैसे शिक्षक जिनकी सेवा अवधि 3 वर्ष या उससे अधिक होगी वही आवेदन दे सकेंगे। अनुशासनिक कार्यवाही अथवा निलंबित शिक्षक या पुस्तकालयाध्यक्ष आवेदन देने के पात्र नहीं होंगे।वही महिला एवं दिव्यांग शिक्षक या पुस्तकालयाध्यक्ष सम्मिलित हो सकेंगे जिनके प्रमाण पत्र की जांच सक्षम स्तर से होकर सही पाई गई हो। 2006 से लेकर 2015 की अवधि में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र की निगरानी जांच में प्रमाण पत्र सही पाए गए हों वही आवेदन देने के पात्र होंगे।जो शिक्षक संगत नियमावली नियम के तहत प्रशिक्षित हों वही आवेदन के पात्र होंगे।

आवेदन देने की निर्धारित तिथि तक संबंधित शिक्षक का वेतन भुगतान हो चुका हो अथवा वेतन भुगतान हेतु पात्र हो वही आवेदन करेंगे।अंतर नियोजन इकाई स्थानांतरण के लिए तीन विकल्प दिया जाएगा।जिला के अंदर स्थानांतरण को लेकर संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी होंगे।अंतर नियोजन स्थानांतरण संबंधी प्रावधानों को लागू करने में यदि कोई समस्या होगी तो उसका समाधान पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग के परामर्श से किया जा सकेगा।

अपने मोबाइल से भी स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे शिक्षक.....
शिक्षक अपने स्मार्टफोन से भी स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल पर इसका लिंक मिलेगा।इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन दे सकेंगे।

साॅफ्टवेयर के माध्यम से पारदर्शिता से तबादला की प्रक्रिया पूरी होगी.....

 "शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है।वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे।पूरी पारदर्शिता से तबादला हो सकेगा। 
    संजय कुमार-अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग 

Comments

Post a Comment