Breaking News:-शिक्षक संघ ने स्थानांतरण नियमावली अधिसूचना संख्या-875 को तत्काल रद्द करने के लिए उठाई आवाज ।। उक्त नियमावली मे कई तरह की खामियां
■ शिक्षक स्थानांतरण नियमावली मे कई तरह की खामियां:नवलकिशोर सिंह
■ शिक्षक संघ ने उक्त स्थानांतरण नियमावली को तत्काल निरस्त कर संसोधित स्थानांतरण नियमावली लागू करने की मांग की:बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS)
■ संघ के कार्यकारी अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने स्थानांतरण नियमावली मे तत्काल सुधार की मांग के लिए उठाई आवाज
मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण)......बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के कार्यकारी अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह व प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि शिक्षा विभाग ने विभाग की अधिसूचना संख्या-875 दिनांक-07.06.2021 के द्वारा पंचायतीराज एवम नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त प्रारंभिक,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध मे एक स्थानांतरण नियमावली अधिसूचित किया है।
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सेवाशर्त नियमावली के आलोक मे अधिसूचना इस नियमावली मे कतिपय अस्पष्टता मौजूद है और किंचित कमियां दिखाई पड़ रही है।जैसे छठे चरण तक के नियोजन के लिए विज्ञापित पदों को स्थानांतरण से बाहर कर दिया गया है।साथ ही स्थानांतरित होने वाले महिला शिक्षिकाओं और दिव्यांग शिक्षकों की वरीयता निर्धारण के संबंध मे भी कुछ भ्रांति दिखाई पड़ रही है।
साथ ही दिव्यांग शिक्षकों को उन्ही पद पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था है जिस पद पर दिव्यांग कोटे मे उनकी नियुक्ति हुई है।जबकि बहुत सारे दिव्यांग शिक्षक मेधा के आधार पर सामान्य पद पर भी नियुक्त हो गए है,उनको स्थानांतरण का लाभ नही मिल पायेगा।पारस्परिक रूप से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को बहुत कम लाभ/सुविधाएं ही मिल पायेगी।वे स्थानांतरण से वंचित रह जाएंगे।जबकि विभिन्न शिक्षक संघ के तरफ से बार-बार मांग की जा रही है कि महिलाएं,दिव्यांग और अन्य शिक्षकों को अपने परिवार के पास पहुंचने की सुविधाएं प्राप्त हो।
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने राज्य सरकार से स्थानांतरण नियमावली को लेकर जारी अधिसूचना संख्या-875 दिनांक-07.06.2021 पर पुनर्विचार करते हुए इसे निरस्त कर एकसमान स्थानांतरण नियमावली लागू करने की मांग की ताकि स्थानांतरण से सभी शिक्षकों को लाभ मिल सके और उनका सुगमतापूर्वक अपने मनचाहे स्थान/जगह पर स्थानांतरण हो सके।
श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान स्थानांतरण नियमावली को जिस तरह पेचीदा बनाया गया है उससे तो शिक्षकों का स्थानांतरण होना मुश्किल है।स्थानांतरण नियमावली से समान पद और कोटि पर स्थानांतरण वाले शब्द को विलोपित किया जाए ताकि शिक्षकों का स्थानांतरण आसानी से हो सके।
Comments
Post a Comment