ब्रेकिंग न्यूज:नवप्रशिक्षित शिक्षक के एरियर भुगतान को लेकर शिक्षक संघ ने DPO स्थापना को सौंपा ज्ञापन ।। भुगतान न होने की स्थिति मे दी आंदोलन की चेतावनी....teachers union gives letter to dpo for due payments of new trained teachers
■एरियर भुगतान को लेकर DEO,पूर्वी चम्पारण से मिलने पहुंचा बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) का प्रतिनिधिमंडल
■DEO की अनुपस्थिति मे DPO स्थापना-प्रफुल्ल कुमार मिश्रा से मिलकर दिया ज्ञापन,एरियर भुगतान को लेकर किया बातचीत
■यथाशीघ्र भुगतान न होने की स्थिति मे आंदोलन की दी चेतावनी
■अगर 8 जून तक नवप्रशिक्षित शिक्षक का एरियर भुगतान नही किया जाता है तो संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर एवम जिला मीडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय 9 जून से परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ(PSM) के जिलाध्यक्ष-सूर्यकांत पाठक के साथ डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना-सह-आमरण अनशन पर बैठने के लिए तैयार है।
मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण):दिनांक 04 जून 2021 को बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS),पूर्वी चंपारण का प्रतिनिधिमण्डल जिला पर्यवेक्षक-अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) से मिलकर नवप्रशिक्षित शिक्षक के एरियर भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिला पर्यवेक्षक-अजीत कुमार सिंह ने नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर भुगतान को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान की मांग की साथ हीं शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाया भुगतान की मांग की।
जिसके जवाब में DPO स्थापना,पूर्वी चंपारण ने कहा कि जैसे ही सभी प्रखण्डों से एरियर विपत्र प्राप्त हो जाएगी एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा।
साथ ही जिला उपाध्यक्ष-सुनिल कुमार एवम अनिल कुमार ने शेष प्रखण्डों से एरियर विपत्र मंगवाने हेतु रिमाइंडर भेजने का आग्रह DPO स्थापना,पूर्वी चम्पारण से किया जिसे DPO साहब ने स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र शेष प्रखण्डों से एरियर विपत्र जिला कार्यालय मंगवाकर नवप्रशिक्षित शिक्षक का एरियर भुगतान सुनिश्चित की जाएगी।
जिला मीडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने DPO,पूर्वी चम्पारण से स्पष्ट कहा विभाग द्वारा बराबर राशि की अनुपलब्धता बताकर एरियर भुगतान नही किया जाता रहा है लेकिन इसबार जिला मे पर्याप्त आवंटन होने के बावजूद एरियर भुगतान मे विलंब क्यों?
श्री ठाकुर एवम श्री पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर 8 जून तक नवप्रशिक्षित शिक्षक का एरियर भुगतान नही किया जाता है तो हम परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष-सूर्यकांत पाठक के साथ धरना-सह-आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी।
Comments
Post a Comment