Breaking News:शिक्षक संघ ने किया नवपदस्थापित डीईओ का स्वागत-सह-सम्मान ।। अंग वस्त्र,बूके व फूल-माला से किया सम्मानित....teacher association give honors to new posted deo
डीईओ कार्यालय,मोतिहारी(पू.च)
दिनांक:09-07-2021
●नवपदस्थापित डीईओ-श्री संजय कुमार का किया गया स्वागत-सह-सम्मान
●बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) ने अंग वस्त्र,बूके,फूल-माला आदि से किया स्वागत व सम्मानित
●कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-सह-जिलाध्यक्ष(पू.च) के नेतृत्व मे संघ के प्रतिनिधियों/शिष्टमंडल ने किया स्वागत
दिनांक:09-07-2021 को बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) जिला इकाई-पूर्वी चम्पारण के प्रतिनिधियों ने संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-सह-जिलाध्यक्ष:नवलकिशोर सिंह के नेतृत्व मे जिला मे पदस्थापित नए डीईओ-श्री संजय कुमार का अंग वस्त्र,फूल-माला एवम बूके आदि के साथ स्वागत-सह-सम्मान किया।
साथ हीं जिलाध्यक्ष-श्री नवलकिशोर सिंह ने शिक्षक समस्याओं को लेकर डीईओ एवम डीपीओ स्थापना से वार्ता किए।
डीईओ ने आश्वस्त किया कि मै शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हूं तथा आने वाले समय मे जिला के शिक्षको के सभी समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है।
अध्यक्ष श्री सिंह ने निगरानी जांच को लेकर वेब पोर्टल पर आ रही समस्याओं की ओर डीईओ का ध्यानाकृष्ट करवाते हुए शीघ्र समाधान पर चर्चा किए।
चर्चा के क्रम मे डीईओ साहब ने जिलाध्यक्ष को बताया कि आज हमलोगो का शिक्षा विभाग के साथ VC(विडियो कांफ्रेंसिंग) बैठक है जिसमे उक्त समस्याओं को मै पूरजोर तरीके से रखूंगा तथा जैसे ही इस संबंध मे कोई अग्रेतर सूचना आती है तो मै जिले के शिक्षकों को अवगत कराऊंगा।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर सहित अन्य बकाए भुगतान को लेकर वार्ता किए।
डीईओ साहब ने वार्ता के क्रम मे बताया कि बहुत जल्द सभी समस्याओं का निराकरण मै करूंगा,तबतक सभी शिक्षक धैर्य रखें।
शिष्टमंडल मे मुख्य रूप से महासचिव-मदन देवनाथ पर्यवेक्षक-अजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष-मनोज कुमार उपाध्यक्ष-अनिल कुमार कार्यालय सचिव-राजकिशोर सिंह संगठन सचिव-धीरेन्द्र कुमार सचिव-रबिन्द्र चौधरी बंजरिया अध्यक्ष-शिवम कुमार एवम नागेन्द्र राम(उपाध्यक्ष,मोतिहारी) उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment