Breaking News:नवपदस्थापित डीईओ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर किया फोकस ।। शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने किया डीईओ का स्वागत-सह-सम्मान....newly posted DEO give tasks for quality education

  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत:डीईओ 

शिक्षक संघों के तत्वावधान मे नवपदस्थापित डीईओ का किया गया स्वागत-सह-सम्मान  

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ(PSM),बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) व प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ(PMSS) ने बूके,फूल-माला,डायरी व कलम से किया डीईओ का सम्मान 

डीईओ ने जिला मे बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने पर फोकस करते हुए सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अपना उत्कृष्ट योगदान देने की बात कही
मोतिहारी.....पूर्वी चम्पारण जिला मे नवपदस्थापित डीईओ-श्री संजय कुमार का विभिन्न शिक्षक संघों ने स्वागत-सह-सम्मान किया।

        दिनांक:22-07-2021 को परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष-सूर्यकांत पाठक के अगुवाई मे डीईओ को बूके,फूल-माला,डायरी व कलम के साथ किया गया स्वागत-सह-सम्मान।
      साथ ही बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर एवम जिला मीडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय तथा प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ(PMSS) के प्रदेश उपाध्यक्ष-अभिषेक कुमार पाण्डेय एवम जिलाध्यक्ष-पिंकू कुमार सिंह ने भी नवपदस्थापित डीईओ का स्वागत-सह-सम्मान किया।
       स्वागत-सह-सम्मान समारोह के क्रम मे नवपदस्थापित डीईओ-श्री संजय कुमार ने शिक्षक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता है।आज की सबसे बड़ी जरूरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

       डीईओ श्री कुमार ने कहा कि बच्चों मे जब बेहतर शैक्षिक माहौल बनेगा तभी समाज,राज्य व देश का उत्थान संभव है।हमारे समाज मे गुरू का स्थान सर्वोपरि है।
        बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने डीईओ को आश्वस्त किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहाल करने व बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने को लेकर जिले के शिक्षक हर कदम पर आपके साथ है और आपके हर दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए शिक्षक बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
        परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष-सूर्यकांत पाठक ने डीईओ से वार्ता करते हुए जिला के विभिन्न शिक्षक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया।

      श्री पाठक ने नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर भुगतान सहित अन्य बकाए भुगतान को लेकर डीईओ से यथाशीघ्र निदान के लिए आग्रह किया।
        डीईओ ने श्री पाठक को आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र जिले के शिक्षकों के सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा न्यायोचित तरीके से एरियर सहित अन्य बकाया भुगतान किया जाएगा।

       प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ(PMSS) के जिलाध्यक्ष-पिंकू कुमार सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष-अभिषेक कुमार पाण्डेय ने डीईओ को भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया कि वे शिक्षक की दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता व ईमानदारी से करते हुए बेहतर पठन-पाठन का माहौल कायम करने मे कोई कोताही नही करेंगे।
        मौके पर मुख्य रूप से परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश सचिव-उपेन्द्र दूबे जिला कोषाध्यक्ष-कृष्णा सिंह बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय सहित नीरज शर्मा,मनीष कुमार,संजय सिंह,मनोज प्रसाद आदि शिक्षकगण मौजूद थे।

Comments