टीचर्स ऑफ बिहार के तृतीय स्थापना दिवस/महोत्सव के अवसर पर बिहार राज्य प्रार्थना गीत के रचयिता एम.आर चिश्ती द्वारा रचित "टीचर्स ऑफ बिहार गीत" को किया गया अंगीकृत
●टीचर्स ऑफ बिहार के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर फाउंडर शिव कुमार ने किया वार्षिक रिपोर्ट कार्ड जारी।
■टीचर्स ऑफ बिहार ने बिहार राज्य प्रार्थना गीत के रचयिता एम. आर. चिश्ती द्वारा रचित "टीचर्स ऑफ बिहार गीत" को तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर किया अंगीकृत।
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार अपने तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर 20 जनवरी से 20 फरवरी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक माह तक स्थापना महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि इस महोत्सव में प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग गतिविधि आयोजित की जाएगी। एक माह तक चलने वाले इस स्थापना महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को जूम क्लाउड मीटिंग ऐप के माध्यम से हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में बिहार राज्य प्रार्थना गीत के रचयिता एम. आर. चिश्ती एवं पूरी टीम के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए "बिहार राज्य प्रार्थना गीत" से की गई। इसके उपरांत सर्वप्रथम फाउंडर शिव कुमार के द्वारा विगत वर्ष के कार्यों का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। साथ ही "टीचर्स ऑफ बिहार गीत" जिसकी रचना बिहार राज्य प्रार्थना गीत के रचयिता एम. आर. चिश्ती के द्वारा की गई है उसे अंगीकृत किया गया। इतना ही नहीं आने वाले समय में टीचर्स ऑफ बिहार के किसी भी कार्यक्रम या किसी भी रचना के प्रकाशन में "टीचर्स ऑफ बिहार गीत" को शामिल करते हुए प्रकाशित करने की भी घोषणा की गई।
इस स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में टीम के सभी लीडर के द्वारा अपने-अपने टीम की उपलब्धियों को बारी-बारी से प्रस्तुत किया गया। जिसमें टीओबी कैलेंडर एवं दिवस ज्ञान शशिधर उज्जवल, आइडियाबिनार 1.0 चंदन श्रीवास्तव, आईसीटी शिवेंद्र सुमन, स्कूल ऑन मोबाइल उमाकांत कुमार, स्कूल ऑन मोबाइल उच्चतर माध्यमिक कुमारी गुड्डी, ई मैगज़ीन चंद्रशेखर साहू, बालमंच रूबी कुमारी, कुटुंब ऐप केशव कुमार एवं मृत्युंजय ठाकुर, ट्वीटर एवं टीओबी ज्ञान खुशबू कुमारी, इंस्टाग्राम एवं कू ऐप मुदित कुमार, फेसबुक पेज एवं ग्रुप सत्यनारायण साह, प्रेस एवं मीडिया रंजेश कुमार, पोस्टर एडिटिंग एवं दिवस विशेष मधु प्रिया, योग एवं आर्ट मृत्युंजयम, फोटोज ऑफ द डे ज्योति कुमारी, एक्टिविटी ऑफ द डे मृदुला सिन्हा, डिस्ट्रिक्ट मेंटर सुनील कुमार एवं शैलेंद्र कुमार, ब्लॉक मेंटर शोएब अहमद एवं आगामी कार्य योजना चंचल तिवारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
टीचर्स ऑफ बिहार के स्थापना दिवस पर प्रोफेसर के.सी. सिन्हा कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय, सैयद अब्दुल मोइन पूर्व निदेशक एससीईआरटी एवं मोहम्मद जमालुद्दीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मुजफ्फरपुर सहित कई शिक्षाविद के द्वारा शुभकामना दिया गया एवम टीचर्स ऑफ बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इसकी जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रवक्ता रंजेश कुमार एवम मीडिया संयोजक-मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी।
Comments
Post a Comment