NIOS से सत्र:2017-19 मे डीएलएड करने वाले शिक्षक ध्यान दे:-
आपलोगो को पता होना चाहिए कि NIOS से डीएलएड प्रशिक्षण की व्यवस्था भारत सरकार ने सम्पूर्ण राज्यों के अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एकसाथ शुरू की थी।
जब भारत सरकार द्वारा यह प्रशिक्षण NIOS के माध्यम से शिक्षको को करायी गई थी तो परेशान होने की कोई बात नही है क्योंकि 31.03.2019 तक परीक्षा मे सामिल वैसे सभी शिक्षक के लिए कोई दिक्कत नही है जिनका परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 22.05.2019 है।
कुछ जगह प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि लोग तरह तरह के पत्र डालकर यह कह रहे है कि संबंधित शिक्षको की नौकरी खतरे मे है लेकिन वे केवल इसे दुष्प्रचार कर शिक्षको मे भय का माहौल तैयार करने का काम कर रहे है।
वैसे संदेश या न्यूज पर आपलोग बिल्कुल भी ध्यान न दे एवं निश्चिंत होकर पूरी ईमानदारी पूर्वक अपने विद्यालय मे कर्तव्य का निर्वहन करे।
Comments
Post a Comment