शिक्षा विभाग : 06 से 18 आयुवर्ग के हर बच्चे का निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा है मौलिक अधिकार। उम्र सापेक्ष कक्षा मे नामांकन कराने का पत्र जारी।।
विद्यालय से बाहर के 06 से 18 आयुवर्ग के बच्चों की पहचान हेतु गृहवार सर्वेक्षण के संबंध मे सरकार ने जारी किया पत्र।
माना जा रहा है कि इस समय बिहार की नीतीश सरकार अपने राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। और इन संस्थानों की हर कमी-बेशी को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश में जुट गई है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अंकित किया गया है कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 6-14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। इसके बाद भी कई बच्चे अपने इस मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 :-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के Tash 60 के आलोक में विद्यालय से बाहर के सभी बच्चों (OoSC) का सर्वेक्षण किया जाना है। सर्वेक्षण का उद्देश्य विद्यालय से बाहर के 06 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को पहचान करना एवं उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है।
विद्यालय से बाहर के बच्चों (OaSC) की पहचान के लिए राज्य स्तर पर एक सर्वेक्षण प्रपत्र (संलग्न) विकसित है। सर्वेक्षण हेतु निर्धारित इसी प्रपत्र में विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान करने हेतु ऑकडे एकत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है एवं इसके लिए घर-घर जाने के पूर्व प्रत्येक सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्य विद्यालय में एक हेल्प डेस्क’ का गठन भी किया जाना है।
विद्यालय से बाहर के बच्चों के संबंध में एकत्रित आँकड़ों की प्रविष्टि Best App के माध्यम से की जायेगी। सर्वेक्षण से संबधित विस्तृत मार्गदर्शिका नीचे पत्र के साथ सलग्न है।
विभाग द्वारा निदेश दिया गया है कि सर्वेक्षण हेतु मार्गदर्शिका में दी गयी समय सारणी के अनुसार संपूर्ण गतिविधियों का ससमय क्रियान्यन सुनिश्चित किया जाए।
विभागीय पत्र :-
विद्यालय से बाहर के बच्चों (OoSC) की पहचान के लिए किए जाने वाले गृहवार सर्वेक्षण हेतु मार्गदर्शिका :-
6 से 18 आयुवर्ग के विद्यालय से बाहर के बच्चों के लिए हाउस होल्ड सर्वे :-
Comments
Post a Comment