माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश(वर्ग 1 से 12 तक के विद्यालयों के सभी एचएम/शिक्षक के लिए अनिवार्य)
सभी साधनसेवी,प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कृपया ध्यान दे :-👇👇
सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के लिए "माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट-नवाचारी शिक्षाशास्त्र" का लॉन्च संयुक्त निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा किया गया।
YouTube लिंक :-
https://youtu.be/fF0hb4A9oDg
इस प्रोजेक्ट की अवधि 3 सप्ताह तक की हैI इसे कक्षा 1-12 तक के सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा दीक्षा ऐप्प के माध्यम से पूरा किया जाना है I इसके क्रमबद्ध चरण निम्नवत हैं I
चरण-1....
अपने मोबाइल में दीक्षा ऐप्प इनस्टॉल करें और अपना प्रोफाइल अपडेट करें। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे।
https://bit.ly/3ykwvRd
चरण-2....
दीक्षा ऐप्प में प्रोजेक्ट्स पर क्लिक करें और माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट 'इनोवेटिव पेडागोजी' को खोलें एवं start improvement पर क्लिक करें।.
सहायक विडियो - https://bit.ly/3M46wS4
प्रोजेक्ट लिंक - https://bit.ly/3SoVTMT
चरण-3....
माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट 'इनोवेटिव पेडागोजी' के अंतर्गत project details देखें और task details में दिए गए कार्य एवं सहायक संसाधनों को पढ़ें ।। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे। https://bit.ly/3L1hvua
चरण-4....
दिए गए कार्य तथा उनके संसाधनों के सहायता से अपने विद्यालय में "इनोवेटिव पेडागोजी" क्रियान्वित करें । इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे। https://bit.ly/3L1hvua
चरण-5....
कार्य पूर्ण होने पर task details के अंतर्गत संबंधित कार्य पर क्लिक करें एवं अवस्था के सामने Completed का चयन करें ।
इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे।
https://bit.ly/38cN3Ae
चरण-6.....
नवाचारी शिक्षाशास्त्र से संबंधित विडियो, आलेख एवं 4-5 तस्वीरें ऐप्प में अपलोड करें । नोट- तस्वीर एवं पीडीएफ अपलोड करते समय यह ध्यान रखें की फाइल की अधिकतम साइज़ 20 mb हो। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे। https://bit.ly/3xXMEes
चरण-7....
कार्य के सम्बंधित साक्ष्य अपलोड करने के बाद sync पर क्लिक करें। नोट- यह चरण अत्यंत आवश्यक है अन्यथा आपके कार्य एवं संबंधित साक्ष्य ऐप्प में अपलोड नहीं होंगे। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे।
https://bit.ly/3kVyUdf
चरण-8....
सभी कार्यों के पूर्ण होने और उनके साक्ष्य अपलोड करने के बाद submit Improvement पर क्लिक करें। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे। https://bit.ly/3KZwnJL
चरण-9....
प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर दिए गए FAQ डॉक्यूमेंट को पढ़ें। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे। https://bit.ly/3SETJbN
Note :-
माइक्रो इम्प्रोवमेंट प्रोजेक्ट- नवाचारी शिक्षण शास्त्र के तहत प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को यह प्रोजेक्ट 18 अक्टूबर तक पूर्ण करना है।
इसके लिए सभी शिक्षक निम्न लिखित चरण में कार्य करें।
1. दीक्षा लॉगिन करें।
2. अपडेट करें अपने प्रोफाइल को जिसमें रोल स्कूल प्रमुख या अधिकारी चुने।
3. सबरोल में हेडमास्टर या असिस्टेंट टीचर चुने जो आप हैं।
4. राज्य, जिला, संकुल, स्कूल का नाम सबमिट करें।
5. अब प्रोजेक्ट दिखेगा तो एसाइन्ड टू मी टच करे।
6. स्टार्ट इम्प्रोवमेंट को टच करें।
7. नवाचारी शिक्षण शास्त्र प्रोजेक्ट को टच कर टास्क डिटेल्स को टच करें।
8. पहला टास्क शिक्षक पर्व की समझ बनाना के संसाधन को पढ़े, फिर बैक होकर मैंडेटरी को टच करें।
9. कैलेंडर वाले आइकॉन को टच कर डेट डाल कर done करे, अवस्था के दाहिने साइड दिखने वाले छोटे एरो को टच कर प्रोग्रेस को कंप्लेटेड करें।
10. उपकार्य लिखें की आपने टास्क में क्या सब किया।
11. हर टास्क के बाद बैक जाकर ऊपर दाहिने साइड में मिलने वाले sync बटन को टच कर सिंक करें।
इसीप्रकार 9 टास्क कम्पलीट करना है।
प्रोजेक्ट पूरा करने हेतु आवयश्क सामग्री:-
1. शिक्षक व प्रधानाध्यापक के साथ कि गयी बैठक की फ़ोटो जो टास्क 3 में आपको ऐड फ़ाइल को टच कर अटेच करना है।
2. टास्क 4 के लिए साधनसेवी द्वारा नवाचार पर चर्चा व प्रदर्शन की फ़ोटो अटेच फ़ाइल करनी है।
3. कुछ नवाचार के फोटो और 2 मिनट का एक वीडियो जिसमें आप किसी पाठ्य पुस्तक के किसी टॉपिक को समझा रहे हैं।
4. उसी नवाचार पर 500 शब्द का आलेख लिखना है जिसमे उस नवाचार को क्यों, कैसे किया और प्रतिफल क्या मिला? बताना है।
5. उसी टॉपिक से क्वेश्चन तैयार कर संकुल में भेज देना है। जिसे सेलेक्ट होने पर प्रखंड स्तर से संकलित कर जिला को तथा जिला से राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा।
आदेशानुसार,
निदेशक,
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् (scert,Patna)
Comments
Post a Comment