बिहार के इस जिले मे डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूली छात्रों के ड्रेस कोड को किया गया रद्द...
मोतिहारी में डेंगू का कहर (Dengue in Motihari) बरपा रहा है। डीएम ने डेंगू के खतरे को देखते हुए स्कूली बच्चों के ड्रेस कोड को तत्काल निलंबित/रद्द कर दिया है।अब छात्रों को फूल शर्ट और फुल पैंट पहनकर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश डीईओ को दिया है।
पढ़े पूरी खबर....
मोतिहारी :- डेंगू के बढ़ रहे खतरे से निपटने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां जारी रखी है। जिला के स्वास्थ्य महकमा को पहले ही अलर्ट मोड पर रखा गया है। अब नगर निकायों को भी डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग को भी बच्चों के लिए जारी गाइडलाइन के प्रति जागरुक करने के लिए कहा गया।
डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी: डेंगू के खतरों से निपटने के लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में कई निर्देश दिए। बैठक में डीडीसी, सदर एसडीओ, डीईओ, डीआईओ, एडीएम आपदा, सीएस, डीपीओ आईसीडीएस, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के अधिकारी, ओएसडी और डीपीआरओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
छात्रों के ड्रेस कोड को किया निलंबित/रद्द: डीएम ने डेंगू के खतरे को देखते हुए स्कुली छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड को तत्काल निलंबित कर दिया है। छात्रों को फुल शर्ट और फुल पैंट पहन कर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश डीईओ को दिया है। साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी वार्डों में डेंगू के खतरों से निपटने के लिए नियमित रूप से व्यापक फॉगिंग करने का निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment