अप्रशिक्षित शिक्षकों के मामलों को लेकर जल्द ही डबल बेंच मे अपील करेगा शिक्षक संघ


"पटना हाई कोर्ट ने कुछ को छोड़कर बाकी अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का दिया फैंसला "  

अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने के माननीय पटना हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के फैंसले के खिलाफ डबल बेंच मे जल्द ही अपील करेंगे :- शिक्षक संघ    

दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि 19-10-2022(बुधवार) को माननीय पटना हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित नहीं होने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवामुक्त करने का न्यायादेश पारित किया है। जिसकी जजमेंट कॉपी जल्द ही हाईकोर्ट के वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगी। 
 वहीं डीपीई प्रशिक्षित एवं बीएड प्रशिक्षित शिक्षक जो संवर्धन नही किए हैं को राहत देते हुए कोर्ट ने अविलंब छः माह का संवर्धन प्रशिक्षण कराने का फैंसला दिया है। 

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार  ने उच्च न्यायालय,पटना के जजमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि माननीय पटना हाईकोर्ट के द्वारा 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित नहीं होने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवामुक्त करने का फैसला चिंताजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ माननीय पटना हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के इस फैसले पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मंथन करने के उपरांत शीघ्र ही डबल बेंच में अपील करेंगे।
 
श्री कुमार ने कहा कि अपील करने में विलंब नहीं किया जायेगा। 30 दिनों का समय रहता है, प्रयास रहेगा कि छठ बाद अपील कर दिया जाय।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि सरकार तुरंत पत्र निकालकर सेवामुक्त करने का आदेश जारी कर सकती है, इसलिए डबल बेंच में अपील करके स्टे लेना जरूरी है।

 उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के द्वारा एनआईओएस एवं डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षाओं में पहली बार में ही अनुत्तीर्ण हो जाने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवामुक्त करने का फैसला हैरान करने वाला है। शिक्षकों को दूसरी बार परीक्षा में बैठने का मौका तो अवश्य मिलना चाहिए था। इतना ही नहीं अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी, इसके बावजूद प्रशिक्षण में नामांकन नहीं कराने का मौका जिन शिक्षकों को नहीं मिला है उन्हें भी इस फैसले के आलोक में सेवा से बर्खास्त होना पड़ेगा। राज्य सरकार के गलती का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा।

 श्री कुमार ने संबंधित शिक्षकों से भी धैर्य बनाए रखने का अपील किया है तथा उन्हें आश्वस्त किया है कि संगठन उनके साथ मजबूती से खड़ा है। संघ अप्रशिक्षित शिक्षकों के हक हकूक और अधिकार की लड़ाई को और मजबूती से अंतिम सांस तक लड़ेगा।

Comments