बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय के निधन से बिहार के शिक्षकों मे शोक की लहर।
⭐ बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री केदार पांडेय के निधन से बिहार के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी शिक्षक मर्माहत है।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि स्वर्गीय केदार पांडेय के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से आहत हुआ हूं,उनका निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं सद्गति दे।
प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि केदार पांडेय जी शिक्षक और शिक्षा के लिए समर्पित थे उनके निधन से परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ से जुड़े हम तमाम शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ साथ सभी कोटि के शिक्षक दुखी हैं।
प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष संजीव समीर ने संयुक्त रूप से कहा की एमएलसी के रूप में शिक्षकों की बात सड़क से सदन तक उठाने वाले आदरणीय केदार पांडेय जी के अचानक चले जाने से शिक्षा जगत में बहुत बड़ी रिक्ति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
एमएलसी एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय केदार पाण्डेय के निधन पर संघ के प्रदेश प्रधान सचिव जमील अहमद विद्रोही, सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता एवं परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने भी संघ की ओर से जारी संयुक्त शोक संदेश के माध्यम से स्वर्गीय केदार पांडेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संयुक्त रुप से कहा कि बिहार के शिक्षकों के लिए सार्थक प्रयास करने वाले, लड़ाई लड़ने वाले कर्मठ योद्धा का निधन हो गया है। हम सभी उनके निधन से शोकाकुल हैं।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति सद्गति प्रदान करें तथा इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें उनकी याद हम लोगों के दिलों में हमेशा हमेशा के लिए रहेगी।
इस आशय की सूचना संघ की ओर से जारी शोक संदेश विज्ञप्ति के माध्यम से संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने दी।
Comments
Post a Comment