लाखों शिक्षकों को छठ महापर्व पर भी नही मिलेगा वेतन।महासंघ ने विभाग को दिया दो दिनों का अल्टीमेटम।


लाखों शिक्षकों को छठ महापर्व पर भी नही मिलेगा वेतन।महासंघ ने विभाग को दिया दो दिनों का अल्टीमेटम।   

लाखों शिक्षकों को महापर्व छठ पर भी नही मिलेगा वेतन।

•• शिक्षक संघ ने विभाग को दिया दो दिनों का अल्टीमेटम।   

•• परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ एक बड़े आंदोलन की तैयारी मे। 

हर बार की तरह इस बार भी बिहार के लाखों शिक्षकों की दीपावली तो फीकी रही लेकिन अब छठ पर्व से पहले भी भुगतान की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इसको लेकर स्कूली शिक्षकों में आक्रोश गहराता जा रहा है।

छठ महापर्व पर भी शिक्षकों के अल्प वेतन समय पर न मिलना दुःखद है। विभाग द्वारा पेपरबाजी करने के बाद भी दीवाली अंधेरे में बीती अब महापर्व भी फीकी नज़र आ रही है। वेतन मिलने की उम्मीद खत्म होने पर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ  ने शिक्षा विभाग को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद विभाग में तालाबंदी की जाएगी।
 
राज्य में करीब 4 लाख शिक्षकों का भुगतान राज्य सरकार व सर्व शिक्षा अभियान मद से होता है,जिनके कारण सितंबर और अक्टूबर का भुगतान नहीं हुआ। वहीं शिक्षकों की 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ साथ नवप्रशिक्षित शिक्षको का भी वर्षों से बकाया अंतर वेतन(एरियर) भुगतान भी नहीं हुआ है। जबकि शिक्षामंत्री ने 05 सितंबर को ही सभी बकाए और भुगतान की बात कही थी।

 परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार एवं महासचिव अखिलेश कुमार सिंह  ने बताया कि अभी तक सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए) मद के राशि आवंटन का इंतजार हो रहा है लेकिन आवंटन अबतक नहीं आ सका। जो विभाग की प्रक्रिया है,उसमें छठ पर्व में भी भुगतान नहीं हो सकता। सरकार और विभाग के इस रवैये से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षक आंदोलन में मूड में हैं और पर्व खत्म होते ही जब स्कूल खुलेंगे तो शिक्षकों का एक बड़ा आंदोलन ज़िला से राज्य तक देखने को मिलेगा। 

वहीं संघ के कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पांडेय  ने संयुक्त रूप से कहा कि परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ  ने छठ, दीपावली में भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया था और  शिक्षकों के वेतन समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा था। लेकिन बिहार के लाखों शिक्षकों की समस्या की अनदेखी कर दी गई। जो बर्दास्त के काबिल नहीं है।

    प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर  ने सरकार के इस रवैए पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक पर्व त्यौहार मे बिन वेतन कैसे खुशहाल होंगे और जब खुशहाली बिना पर्व त्यौहार मनाएंगे तो विद्यालय मे कैसे गुणवतापूर्ण शिक्षा दे पाएंगे।

      श्री ठाकुर ने सरकार को आगाह किया कि शिक्षकों का वेतन हर माह एक निश्चित तिथि को देने की व्यवस्था करें अन्यथा विभाग एवं सरकार को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Comments