नवनियुक्त शिक्षकाें के जांच हो चुके प्रमाणपत्रों को लौटाने को लेकर पत्र हुआ जारी... परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ का प्रयास लाया रंग।
नवनियुक्त शिक्षकाें के जांच हो चुके प्रमाणपत्रों को लौटाने को लेकर पत्र हुआ जारी...
पटना :- नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्र वापसी को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने आज पत्र जारी कर दिया है जिसमे साफ कहा गया है कि नवनियुक्त शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्र वापस की जाए।
आपको बता दें कि नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण एवं जांच हो चुके प्रमाणपत्रों को लौटाने को लेकर 17 अक्टूबर 2022 को परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा था ज्ञापन
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पांडेय ने संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण हेतु राज्य से जिलों को स्पष्ट निर्देश देने एवं छठे चरण में नियुक्त शिक्षकों के जांच हो चुके प्रमाण पत्रों को उन्हें हस्तगत कराने को लेकर अनुरोध किया था।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया था कि जिलों द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका के संधारण को लेकर अब तक कोई कार्य नहीं किया गया है। इस हेतु आवश्यक है कि राज्य द्वारा एक अंतिम तिथि निर्धारित करते हुए जिलों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाय।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ (पीएसएम) के प्रदेश प्रधान सचिव जमील अहमद विद्रोही व प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने sslive को बताया कि महासंघ के प्रयास से आज यह पत्र निर्गत हुआ है।
Comments
Post a Comment