माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट(MIP)"नवाचारी शिक्षाशास्त्र".... कोर्स पूरा करने की तिथि मे हुआ बड़ा बदलाव (source :- scert,Patna)
कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कृपया ध्यान दें :-
सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के लिए "माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट–नवाचारी शिक्षाशास्त्र" का लॉन्च दिनांक 29 सितंबर 2022 को संयुक्त निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा किया गया।
अभी तक केवल 40 हजार शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक इस प्रोजेक्ट को दीक्षा ऐप के माध्यम से शुरू कर पाए हैं।
⭐ प्रॉजेक्ट की अवधि को बढ़ाकर 15 नवंबर 2022 तक किया जाता है।
नोट :-
दीक्षा ऐप मे प्रोजेक्ट्स(Projects) पर क्लिक करें और 'माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट इनोवेटिव पेडागॉजी ' (Micro Improvement Project Innovative Pedagogy) को खोलें एवं start improvement पर क्लिक करें।
आज्ञानुसार,
निदेशक,
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्
(एससीईआरटी,पटना)
Comments
Post a Comment