शिक्षा विभाग,बिहार :- कक्षा 2 के अभिभावकों के साथ 26 नवंबर 2022 को "अभिभावक-शिक्षक " संगोष्ठी आयोजित करने के संबंध मे विभागीय पत्र हुआ जारी।


कक्षा 2 के अभिभावकों के साथ 26 नवंबर 2022 को  "अभिभावक-शिक्षक "  संगोष्ठी आयोजित करने के संबंध मे विभागीय पत्र हुआ जारी।  

शिक्षा विभाग,बिहार  ने प्राथमिक कक्षाओं में कक्षा II के छात्र / छात्राओं के अभिभावकों के साथ दिनांक 26 नवम्बर 2022 को "अभिभावक-शिक्षक" संगोष्ठी आयोजित करने के संबंध में पत्र जारी किया है।

आदेशानुसार जैसा कि ज्ञात है कि राज्य में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FIN) मिशन के तहत विद्यालय में कक्षा I से III तक के विद्यार्थियों में वर्ग सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है।

विद्यालयों को कराया उपलब्ध :- 

वर्तमान में विद्यालयों को School Kit तथा Children Kit उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय में पुस्तकालय हेतु बच्चों के लिए पुस्तकें भी उपलब्ध करायी गयी है। बच्चों के पास अपनी पाठ्यपुस्तकें भी उपलब्ध है। शिक्षकों द्वारा इन सभी शैक्षणिक संसाधनों के समुचित उपयोग से ही हग मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त कर पायेंगे।

साथ ही यह भी आवश्यक है कि इस पूरी प्रक्रिया में विद्यार्थियों के अभिभावकों की एक महत्त्वपूर्ण प्रतिभागिता हो। पिछले 20 अक्टूबर 2022 को कक्षा 1 के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

आगामी दिनांक 26 नवम्बर 2022 को कक्षा 2 के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए "अभिभावक-शिक्षक" संगोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुई संगोष्टी के अनुभवों का प्रयोग इस बार के कार्यक्रम में भी किया जा सकता है।

"शिक्षक-अभिभावक " संगोष्ठी की तैयारी....    

1- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला FUN मिशन की बैठक तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित प्रखंड FLN निशन की बैठक में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित करने की रणनीति का निर्धारण किया जाए।

2- जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया जाय कि वे अपने क्षेत्राधीन सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक दिनांक 15-19 नवम्बर 2022 को आहूत करें, जिसमें उन्हें इस आयोजन की जानकारी दें। सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयों में शिक्षकों के साथ बैठक कर अपने विद्यालय में संगोष्ठी के आयोजन की योजना बनाएं।

विद्यालय भवन एवं परिसर की सामान्य साफ सफाई और लक्ष्य....   

3- प्रधानाध्यापकों को यह निदेश दिया जाय कि दिनांक 26 नवम्बर 2022 के पूर्व विद्यालय भवन एवं परिसर की सामान्य साफ-सफाई आवश्यक रूप से करा लें तथा विद्यालय के सभी संसाधनों को सुव्यवस्थित कर लें।

4- प्रधानाध्यापक द्वारा प्रत्येक छात्र / छात्राओं के अभिभावकों को एक पृष्ठ का हस्तलिखित आमंत्रण को प्रेषित किया जायेगा। इस आमंत्रण पत्र को बनाने में शिक्षक तथा सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों की मदद ली जायेगी। आमंत्रण पत्र के पार पृष्ठ पर कक्षा 2 के निपुण लक्ष्यों को लिखा जायेगा।

आमंत्रण पत्र पर विद्यार्थी का नाम एवं अभिभावक/माता/पिता का नाम अंकित किया जायेगा। यदि संभव हो तो शिक्षक छात्र / छात्राओं के घर जाकर उनके अभिभावकों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।

बैठक से पहले निम्नलिखित व्यवस्थाएं हो सुनिश्चित....   

5- दिनांक 26 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली बैठक के लिए विद्यालयों में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जानी चाहिए :-

(क) बैठक के लिए बेंच डेस्क, दरी, सफेदा आदि की व्यवस्था।

(ख) दिनांक 26 नवम्बर 2022 के दिन विद्यालय के सभी कक्षाओं में विद्यालयों को प्रदान की गयी School Kit तथा Children Kit को रखा जायेगा जिसके माध्यम से छात्र / छात्राओं का शिक्षण किया जायेगा।

(ग) विद्यालयों में प्रदान की गयी पुस्तकालय पुस्तकों को छात्र / छात्राओं के उपयोग के लिए रखा जायेगा। (12) IEC सामग्री (अभिभावक से संबंधित पोस्टर, अधिगम प्रतिफल पोस्टर ) से विद्यालय को सजाना एवं निपुण अभियान गीत, चहक गीत इत्यादि लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाया जाए।

(घ) संगोष्ठी के दिन कहानी सुनाने वाली गतिविधि की तैयारी के लिए विद्यार्थियों से TUM (School kit) में उपलब्ध कहानी की पुस्तकें / विद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय के पुस्तकों से अभ्यास कराया जाय।

विद्यालय में होनेवाली गतिविधियां....   

6- दिनांक 26 नवम्बर 2022 को निम्नलिखित गतिविधियाँ विद्यालय में अभिभावकों के साथ संचालित की जायेगी :

(क) गतिविधि का प्रदर्शन- TUM (School Kit) में उपलब्ध कहानी की पुस्तकें / विद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय के पुस्तकों से विद्यार्थी कहानियाँ हाय नाव के साथ पढ़कर अभिभावकों को सुनायेंगे।

(ख) प्रधानाध्यापक / शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में निम्नलिखित बात-चीत करेंगे :-

(i) प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा यथासंभव यह प्रयास किया जायेगा कि प्रत्येक अभिभावक से उनके बच्चों के समान्य उपलब्धि- शैक्षणिक एवं सह- शैक्षणिक के बारे में बात चीत की जाए।

(ii) निपुण अभियान अन्तर्गत कक्षा 2 के लक्ष्यों के बारे में बात चीत करेंगे।

➡️अर्थ के साथ 45 से 60 शब्द प्रति मिनट पढ़ें।

➡️999 तक की संख्यायें पढ़ें और लिखें।

➡️99 तक की संख्याओं का जोड़ और घटाव करें दैनिक जीवन में 99 तक की वस्तुओं का योग करें।

अपने बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में सहयोग...   

(iii) उपरोक्त लक्ष्य के आलोक में अभिभावकों से अपने बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करने के बारे में निम्नलिखित बिन्दुओं पर बात-चीत करेंगे:-

➡️ अभिभावकों से आग्रह करें कि वे घर पर नियमित रूप से प्रत्येक दिन शाम के समय पढ़ने के लिए बच्चों को बैठायें तथा उनके साथ स्वयं भी बैठें।

➡️ विद्यालय में प्रतिदिन हो रही गतिदधियों के बारे में बच्चों से बात-चीत करें तथा उन्हें घर पर बच्चों के साथ दोहराये और बच्चों द्वारा अभ्यास पुस्तिका पर किये गये कार्य को भी देखें।

➡️ अभिभावक सरल दो अक्षर वाले शब्दों की चर्चा (घरेलू वस्तुओं के नाम उपयोग करते हुए) बच्चों के साथ घर पर कर सकते है।

➡️ घर में उपस्थित वस्तुओं का उपयोग करते हुए अभिभावक बच्चों के साथ बड़ा-छोटा, कम-ज्यादा की तुलना गिनती इत्यादि गतिविधियों करा सकते है।

➡️ अभिभावक बच्चों को छोटी-छोटी कहानियाँ सुना सकते हैं और बच्चों से कहानियाँ सुन भी सकते हैं।

(ग) अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण करवाना एवं उसके बाद अभिभावकों के विचार लेना।

7- जिलो में शिक्षा विभाग के साथ पिरामल फाउण्डेशन, मंत्रा 4 चेंज, सी०एस०एफ०, यूनिसेफ, राज्य पी०एम०यू०- केयर इण्डिया आदि संस्थायें (छायाप्रति संलग्न) कार्य कर रही है। इन संस्थाओं के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क कर इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।

विभागीय पत्र :-  

Comments