नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को 24 घंटे मे मिलेगा वेतन। 🔹जिलों को जारी हुई 11.90 अरब रुपए राशि।


नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को 24 घंटे मे मिलेगा वेतन।   

🔹 जिलों को जारी हुई 11.90 अरब रुपए राशि। 

🔹 अनियमितता हुई तो होगी डीईओ-डीपीओ पर कार्यवाई।

पटना...सूबे के लाखों शिक्षकों को गत सितम्बर माह का वेतन चौबीस घंटे मे मिलेगा। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों को 11 अरब 90 करोड़ 44 लाख 44 हजार 712 रुपए की राशि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा बुधवार को जारी की गई है। यह राशि जिलों को जीओबी मद से उपलब्ध कराई गई है।

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ ने पूर्वी चंपारण को छोड़ बाकी सभी 37 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों(प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा) को निर्देश दिया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) से सामंजस्य स्थापित करते हुए राशि प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर वेतन भुगतान सुनिश्चित करें। इसकी सूचना भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

       जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों(प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा) को हिदायत भी दी गई है की इसमे किसी प्रकार की अनियमितता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

   आपको याद दिला दूं कि राज्य मे समग्र शिक्षा से वेतन पाने वाले लाखों शिक्षकों को दीपावाली एवं छठ पर्व पर भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ। इससे नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों में गहरी नाराजगी है।

Comments