BIG NEWS:- शिक्षकों का अब हर माह तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड ● मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिक्षकों की अनुपस्थिति पर शिक्षा विभाग गंभीर
BIG NEWS:- शिक्षकों का अब हर माह तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड
● मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिक्षकों की अनुपस्थिति पर शिक्षा विभाग गंभीर
➡️ डीपीओ रखेंगे सारा लेखा-जोखा
■ शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को भेजा पत्र
■ किसी भी सूरत मे शिक्षकों की सुस्ती बर्दाश्त नही
पटना.... शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड हर महीने तैयार होगा।इसमे उनके विद्यालय आने-जाने का लेखा-जोखा रहेगा।इसी आधार पर उनपर कार्रवाई होगी।राज्य सरकार ने इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की है।साथ ही इसके लिए जिला स्तर पर अपने अधिकारियों को कार्यान्वयन का जिम्मा भी सौंप दिया है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।
अपर मुख्य सचिव ने इसमे स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी सूरत मे शिक्षकों की सुस्ती नही चलेगी।बगैर सूचना के स्कूल से गायब रहना स्वीकार्य नही होगा।वे पहले हीं ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश जारी कर चुके है।अब इसे और विस्तार देते हुए शिक्षकों की रिपोर्ट हर महीने तैयार करने को कहा है।
विभाग ने शिक्षकों की मानिटरिंग दो स्तरों पर निर्धारित की है।सुस्त शिक्षकों के विद्यालय आने जिला स्तर पर हर महीने माॅनिटरिंग रिपोर्ट बनेगी।इस दौरान प्रारंभिक विद्यालयों मे अनुपस्थित प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) द्वारा स्पष्टीकरण पुछा जाएगा।वहीं,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे अनुपस्थित प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(माध्यमिक शिक्षा) द्वारा स्पष्टीकरण पुछा जायेगा।स्पष्टीकरण संतोषजनक नही होने पर वे स्थायी रूप से वेतन काटने की अनुशंसा करेंगे।साथ हीं, इन दोनो अधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण पृछा व कृत कार्रवाईयों से संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक माह जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित किया जाएगा।
▶️ जिला से आई रिपोर्ट की समीक्षा करेगा विभाग.....
सभी डीईओ द्वारा हर माह मानिटरिंग व कृत कार्रवाईयों से जुड़े मामलों की समीक्षा भी उसी तरह हर महीने की जाएगी।बैठक मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(माध्यमिक शिक्षा) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक माह इससे संबंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेजेंगे।वहां विभागीय बैठक मे इसकी समीक्षा होगी।
▶️ स्कूल की स्थिति बेहतर बनाने को सरकार दृढ़....
शिक्षा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो शिक्षक बच्चों को नही पढ़ाते हैं उन्हे निकाल दे।साथ ही जो शिक्षक ठीक से पढ़ाते हैं उनका वेतन बढ़ाए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस दिशा मे काम शुरू किया है।इसके तहत विद्यालयों मे लेट से आने वाले और बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
▶️ बेस्ट प्लस एप से होगी स्कूलों की मानिटरिंग.....
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों के रियल टाइम मानिटरिंग के लिए बेस्ट प्लस(बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग प्लस) का शुभारंभ किया था।इसके माध्यम से प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नियमित मानिटरिंग का निर्णय लिया है।सरकार का उद्देश्य हर हाल मे स्कूलों की व्यवस्था को सुधारना है।
Comments
Post a Comment