छह माह की ट्रेनिंग के बाद फेल शिक्षकों की होगी दक्षता परीक्षा.....
पटना.... राज्य मे दक्षता परीक्षा मे फेल शिक्षकों को छह माह की ट्रेनिंग दी जायेगी। छह माह की ट्रेनिंग के बाद संबंधित शिक्षकों की फिर से दक्षता परीक्षा ली जायेगी।
दक्षता परीक्षा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा ली जायेगी। दक्षता परीक्षा मे फेल शिक्षकों को छह माह की ट्रेनिंग की तैयारी शिक्षा विभाग के स्तर पर चल रही है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक मे दक्षता परीक्षा मे फेल शिक्षकों की छह माह की ट्रेनिंग होगी।
ऐसे शिक्षकों की सूची विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से पहले हीं मांगी जा चुकी है। इस बीच पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरूण कुमार मिश्र ने जिले मे दक्षता परीक्षा फेल शिक्षकों के साथ हीं 1ली से 5वी कक्षा के बीएड योग्यताधारी शिक्षकों की सूची भी तीन दिनों के अंदर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों एवं अवर निरीक्षकों से मांगी है।
Comments
Post a Comment