डीएड( विशेष शिक्षा) एवं बीएड (विशेष शिक्षा) योग्यताधारी शिक्षकों हेतु विशेष प्रशिक्षण कराने की शिक्षक संघ ने मांग उठाई।


डीएड( विशेष शिक्षा) एवं बीएड (विशेष शिक्षा) योग्यताधारी शिक्षकों हेतु विशेष प्रशिक्षण कराने की शिक्षक संघ ने मांग उठाई।

पटना...परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग) को ज्ञापन सौंपकर बीएड( विशेष शिक्षा) एवं बीएड (विशेष शिक्षा) योग्यताधारी शिक्षकों हेतु विशेष प्रशिक्षण आयोजन कराने के संबंध में ध्यानाकृष्ट करवाया। 
ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त डीएड (विशेष शिक्षा) एवं बीएड (विशेष शिक्षा) योग्यता धारी शिक्षकों हेतु प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त छह माह का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
 वर्ग 1 से 5 में कार्यरत B.Ed योग्यता धारी शिक्षकों के विशेष प्रशिक्षण हेतु विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि डीएड (विशेष शिक्षा) एवं B.Ed (विशेष शिक्षा) योग्यता धारी शिक्षकों हेतु विशेष प्रशिक्षण का आयोजन कराया जाय। 
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने अनुरोध किया है की हजारों की संख्या में कार्यरत इन शिक्षकों को जल्द से जल्द विशेष प्रशिक्षण कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किया जाय।

Comments