सरकारी स्कूलों की निगरानी "बेस्ट प्लस एप " से होगी।...सभी शिक्षक हो जाए सावधान


सरकारी स्कूलों की निगरानी "बेस्ट प्लस एप " से होगी। 

पटना..... बिहार के पहली से लेकर बारहवीं तक के करीब 80 हजार सरकारी विद्यालयों की निगरानी अब बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग सिस्टम(बीईएसटी) प्लस एप से होगी।इसके तहत शिक्षा महकमे से जुड़े अफसरों के अलावा जिलाधिकारी के साथ ही स्थानीय प्रशासन से जुड़ा कोई भी अधिकारी अपने आस-पास के स्कूल की जानकारी ले पाएगा।
      पांच साल पूर्व तत्कालीन शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने स्कूलों की मानिटरिंग के लिए बेस्ट एप लांच किया था।अब इसे अपडेट कर तथा इसकी परिधी और फीचर को बढाते हुए "बेस्ट प्लस" एप के रूप मे सक्रिय किया गया है।

     शुक्रवार को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल हाॅल मे आयोजित शिक्षा दिवस समारोह मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एप को लांच करेंगे।बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तैयार इस एप के बारे अपर राज्य परियोजना निदेशक रविशंकर सिंह ने बताया कि डिजिटल तकनीक(मोबाइल फोन) से एप द्वारा सभी स्कूलों की रियल टाइम माॅनिटरिंग हो पाएगी।यह जीयो फेसिंग सिस्टम सपोर्टिंग एप है।
       अनुश्रवण करने वाले पदाधिकारियों को 500 मीटर की परिधि मे रहना आवश्यक होगा।अनुश्रवण के लिए वर्तमान लोकेशन से 5 किमी की परिधि मे अवस्थित सभी विद्यालयों का नाम रूटमैप के साथ मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।विद्यालयों से संबंधित तमाम सूचनाएं यथा स्कूल का नाम,प्रखंड,जिला आदि तथा अक्षांश एवं देशांतर एप मे पहले से अपलोड है।माॅनिटरिंग रिपोर्ट एवं विश्लेषण के आधार पर विभाग स्तर से आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।
तत्काल मिल सकेंगी ये जानकारी :-  
➡️ बेस्ट प्लस एप  के माध्यम से स्कूलों की निगरानी के दौरान विद्यालय खुलने की स्थिति,शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति,मध्याह्न भोजन,समय-सारणी एवं वर्ग संचालन,शैक्षणिक सूचनाएं,प्रयोगशाला,पुस्तकालय,विद्यालय मे स्वच्छता एवं शौचालय की स्थिति आदि से संबंधित वास्तविक सूचनाएं संकलित हो सकेंगी।एप के जरिए स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की ट्रैकिंग भी हो सकेगी।देर से स्कूल खुलने पर प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 बैगलेस सुरक्षित शनिवार भी आज से... 
➡️ मुख्यमंत्री के हांथो राज्य मे बैगलेस सुरक्षित शनिवार और बिहार स्वच्छ पुरस्कार 2022-23 के लिए पोर्टल का भी शुभारंभ शिक्षा दिवस समारोह मे होगा।
       अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चे अतिरिक्त गतिविधियों से जुड़ेंगे।गीत-संगीत,नाटक,चित्रकला और खेल की कक्षाएं होंगी।
     महीने के अंतिम शनिवार को किसी एक कक्षा की अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

Comments