यूटीआई रिटायरमेंट पेंशन फंड से जुड़े शिक्षकों के लिए संदेश.....
आप सभी को शुभकामनाएँ।
हम आप के सुख व समृद्धि के साथ स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं!
जैसा आप जानते हैं कि यूटीआई के सभी कायाालयों में और यूटीआई के अधिकारियों-प्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह पर कैंप
के जरिए शिक्षकों के लिए केवाईसी पूरा करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
अभी हाल ही में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने पत्र जारी कर सभी संबंधितों को यह सूचीत करने का निर्देश दिया है कि इस योजना से जुड़े सभी शिक्षक के वाईसी शीघ्र पूरा करा लें।
यूटीआई द्वारा इस कार्यों के शीघ्र निष्पादन के लिए एक एजेंसी
DESTINY IT SERVICES PVT LTD.. को प्रतिनियुक्त किया गया है जिसके कर्मी आपकी मदद करेंगे ।
इस कैम्पेन में शामिल
DESTINY के कर्मियों के पास पहचान पत्र होगा जीसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और फोटो रहेगा।
इस संबंध में हमें कुछ शिक्षकों से इस प्रक्रिया पर निम्नलिखित सवाल प्राप्त हुए हैं। यहां सारी बातें स्पष्ट की जा रही हैं ताकि
उनकी शंकाओं का समाधान हो सके और आप सभी जरूरी जानकारी से अवगत हो सके।
प्रश्न 1. क्या KYC जरूरी है..?
उत्तर:- हां, म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने केवाईसी अनिवार्य कर दिया है।
प्रश्न 2. KYC कैसे होगा..?
उत्तर:- केवाईसी के लिए एक आवेदन पत्र पत्र निर्धारित है। आप उसे ठीक से भरकर आवश्यक कागजात संलग्न करें। हाल का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएं और यूटीआई कार्यालय मे या यूटीआई कार्यालय द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति/एजेंसी के पास जमा करें।
प्रश्न 3. KYC के लिए क्या कोई शुल्क है..?
उत्तर:- केवाईसी की प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नही है। इसके लिए किसी भी तरह का फीस किसी को न दे।
प्रश्न 4. क्या KYC साइबर कैफे/लिंक से हो सकता है..?
उत्तर:- यूटीआई के कार्यालयों में स्वयं जाकर या य यूटीआई कार्यालय द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति/एजेंसी के जरिए ही इसे किया जा रहा है।
साइबर कैफे/लिंक के जरिए करने में जोखिम है। जालसाज व्यक्तियों से सावधान रहें। यूटीआई द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों का पहचान पत्र आदि देख कर ही केवाईसी कराए।
किसी भी तरह की जानकारी के लिए यूटीआई के पटना कार्यालय हर्षवर्धन आर्केड, तीसरी मंजिल, डांक बंग्ला चौराहा, फ्रेजर रोड,पटना-800001 के फोन नंबर 2200047 पर संपर्क करें।
प्रश्न 5. कैसे पता करें कि मेरा केवाईसी (KYC) रजिस्टर्ड/ अपडेट हो गया है या नहीं..?
उत्तर:- CDSL Ventures Limited (CVL - KRA) की वेबसाइट https://www.cvlkra.com/ पर KYC Enquiry लिंक को क्लिक कर आप अपना के वाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं। यदि आपका KYC रजिस्टर्ड/ अपडेट है तो दुबारा आवेदन करने की
जरूरत नही है।
प्रश्न .6 UTI की पेंशन स्कीम बंद हो गयी है या जारी है..?
उत्तर:- इस योजना में बिहार सरकार अगस्त 2020 तक ही अपना अंशदान देगी। पर आप अपना अंशदान जारी रख सकते हैं जिससे आपकी सेवानिवृत्ति राशि मे अच्छी वृद्धि हो जाएगी।
प्रश्न 7. क्या UTI में निवेश फायदेमंद है..?
उत्तर:- मौजूदा निवेश विकल्पों में म्यूचुअल फंड को एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
प्रश्न .8 क्या UTI मेंआगे भी जमा / निवेश कर सकते हैं..?
उत्तर:- हां, और यह बिल्कुल आसान है। आप एसआईपी के जरिए या एकमुश्त निवेश कर सकते हैं।
प्रश्न 9. यदि आगे भी UTI स्कीम में राशि जमा की जाय तो क्या वह भी लॉक हो जाएगी या ओपन रहेगी..?
उत्तर:- यह आपके द्वारा चुनी गई योजना/प्लान पर निर्भर करता है। ज्यादातर योजनाएं ओपन ऐंडेड रहती हैं।
प्रश्न 10. यदि कोई नया शिक्षक UTI में एकाउंट खुलवाना चाहते हैं तब क्या करना होगा...?
उत्तर:- नियोजित शिक्षकों का एकाउंट तो खुला हुआ है ही। उसी अकाउंट/ फोलियो में वे नया निवेश कर सकते हैं। नये शिक्षक भी यूटीआई का आवेदन फॉर्म भरकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।
प्रश्न 11. क्या UTI शिक्षक का पैसा चिट फण्ड में इन्वेस्ट करती है..?
उत्तर:- बिल्कुल नहीं। यूटीआई भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमो के तहत कार्य करती है।
प्रश्न 12. KYC फॉर्म भरते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए..?
उत्तर:- 1. अपना पैन सही सही भरें। फोलियो नंबर भी लिखें।
2. नाम, पिता का नाम, माता का नाम,जन्म तिथि पैन कार्ड के अनुसार ही भरें।
3. अपना पता वही लिखें जो आपके आधार कार्ड या संलग्न प्रूफ मे दिया हुआ है।
4. कृपया फॉर्म के पिछले पन्ने पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल जरूर लिखे।
5. कृपया फॉर्म के ऊपर हाल में खिंच हुआ पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो चिपकएं और उसके नीचे हस्ताक्षर करे।
6. फॉर्म के पीछे दिए गए स्थान पर जरूर हस्ताक्षर करे।
प्र.-13) क्या-क्या न करें..?
उत्तर:- 1. आधार नंबर का आख़िरी 4 अंक ही भरे। पहले के 8 अंक न लिखें।
2. कहीं भी काट-छांट या ओवरराइटिंग न करें। ऐसा होने पर अपना हस्ताक्षर कर के उसे सत्यापित करें।
3. कोई ओटीपी इसके लिए नही चाहिए। यह पूरी तरह से फिजिकल प्रक्रिया है।
संलग्नक :-
1. Pan Card की स्व-अभिप्रमाणित प्रति(मूल प्रति सत्यापन के लिए सांथ रखें।)
2. पते के प्रूफ मे आधार कार्ड/वोटर आइकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की स्व-अभिप्रमाणित प्रति(मूल प्रति सत्यापन के लिए साथ रखे।
3. Pan Card की एक और कॉपी संलग्न करें। इसपर अपना फोलियो नंबर लिखें जिससे आपका pan यूटीआई के folio मे अपडेट किया जा सके। आपको यूटीआई के आवेदन फॉर्म पर किया गया हस्ताक्षर ठीक से याद न हो कि हिंदी मे था या अंग्रेजी मे, तो इसपर हिंदी या अंग्रेजी दोनो मे हीं हस्ताक्षर करें।
4. पैन अपडेशन के लिए अतिरिक्त प्रूफ के रूप मे "बैंक पासबुक की कॉपी" भी संलग्न करे जो आपके फोलियो मे पहले से दर्ज हो।
5. हाल में खींचा हुआ पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटोग्राफ।
Note:-
(1.) सभी संलग्न डॉक्युमेंट्स पर ‘For KYC and PAN updation only’ लिखकर हीं स्व-अभिप्रमाणित करें।
(2.) सभी संलग्न दस्तावेज़ की ओरिजिनल(मूल) प्रति अपने साथ सत्यापन हेतु रखें।
अच्छी तरह से भरे हुए फॉर्म यूटीआई के कार्यालय में या यूटीआई द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति/एजेंसी के पास जमा कर दें।
👉म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।।
👉Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully...
Comments
Post a Comment