अब Whats App बनेगा आपका पर्सनल डायरी ● इस फीचर को मैसेज योरसेल्फ नाम दिया गया है


अब Whats App बनेगा आपका पर्सनल डायरी   

इस फीचर को मैसेज योरसेल्फ नाम दिया गया है   

नई दिल्ली.... आप Whats App का इस्तेमाल पर्सनल डायरी के तौर पर भी कर सकेंगे। इसे मैसेज योरसेल्फ नाम दिया गया है। जैसा कि नाम से हीं स्पष्ट है कि इस फीचर के जरिये आप खुद को मैसेज कर सकेंगे,इसे स्टोर कर सकेंगे,नोट्स,रिमाइंडर,फोटो,विडियो,शापिंग लिस्ट और अन्य व्यक्तिगत डाटा आप खुद को भेज सकते हैं।

    मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने सोमवार को कहा कि आने वाले हफ्तों मे भारत मे इसे लांच किया जाएगा। यह फीचर एंड्राइड और आइफोन दोनो के लिए उपलब्ध होगी। सभी यूजर्स को बहुत जल्द यह सुविधा मिलेगी।

▶️ कैसे मिलेगी सुविधा.... 

➡️ फीचर लांच होने के बाद आपको सबसे पहले App को Google Play Store या Apple App Store से Update करना होगा।

➡️ इसके बाद Updated व्हाट्सएप को open करे।एक नई चैट क्रिएट करनी होगी।

➡️ यहां contact list मे आपको खुद का नम्बर मिलेगा।इसके बाद आपको अपना नाम और नम्बर select करना होगा।

Comments