"विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम" अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा से संबंधित, जलवायु परिवर्तन एवं कोविड-19 संक्रमण के सतर्कता हेतु शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम से संबंधित Mobile Application उपयोग के संबंध मे विभागीय पत्र हुआ जारी।
" विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम " अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा से संबंधित, जलवायु परिवर्तन एवं कोविड-19 संक्रमण के सतर्कता हेतु शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम से संबंधित Mobile Application उपयोग के संबंध मे।
पटना....उपर्युक्त विषय के संबंध मे कहना है कि शिक्षकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों मे संचालित है जिसमे यूनिसेफ के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इस संबंध मे यूनिसेफ के द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दस्तावेजीकरण एवं अनुश्रवण के लिए Online Application बनाया गया है। इस Online Application के माध्यम से प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न प्रकार के आंकड़े इकट्ठा किये जा सकते है जिसका विस्तृत विश्लेषण भी किया जा सकेगा।
साथ ही Online Application के माध्यम से उन्मुखीकरण का अनुश्रवण भी किया जा सकता है और उसकी गुणवत्ता को भी जांचा जा सकता है।
इस उन्मुखीकरण से संबंधित feedback भी प्रतिभागियों से प्राप्त किया जा सकेगा। उपरोक्त के अतिरिक्त इस Online Application मे एक Digital Library भी बनाई गई है,जिसमे शिक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री यथा PPT, PDF, Video इत्यादि उपलब्ध है।
पत्र मे वर्णित वैसे जिले जहां प्रखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण प्रारंभ नही हुआ है, वैसे जिले के प्रतिभागी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन Online Application के माध्यम से भी कराया जाए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को Pre Test, Post Test, Feedback एवं Final Test देने के लिए प्रेरित करना है।
ONLINE APPLICATION का लिंक 👇👇 निम्नवत् है :-
Comments
Post a Comment