22 दिसंबर 2022 को सभी सरकारी स्कूलों मे आयोजित होगी "अभिभावक-शिक्षक " संगोष्ठी। ☆ प्राथमिक कक्षाओं के कक्षा 3 से 5 के छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के साथ " अभिभावक-शिक्षक " संगोष्ठी आयोजित करने को लेकर विभागीय पत्र हुआ जारी।


22 दिसंबर 2022 को सभी सरकारी स्कूलों मे आयोजित होगी  "अभिभावक-शिक्षक " संगोष्ठी।  

प्राथमिक कक्षाओं के कक्षा 3 से 5 के छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के साथ " अभिभावक-शिक्षक " संगोष्ठी आयोजित करने को लेकर विभागीय पत्र हुआ जारी। 

पटना.... राज्य मे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान(FLN) मिशन के तहत विद्यालयों मे गत 20 अक्टूबर 2022 को कक्षा 1 के सभी बच्चों के अभिभावकों और 26 नवंबर 2022 को कक्षा 2 के सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ "अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी" का आयोजन किया गया।उक्त संगोष्ठी मे अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए,जो विद्यालय के सफल संचालन मे सहायक सिद्ध हो रहे हैं।इसी क्रम मे आगामी 22 दिसंबर 2022 को कक्षा 3 से 5 के सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ "अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी" का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

    अंकनीय है कि भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज के जन्म दिवस 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप मे मनाया जाता है।इस वर्ष उक्त दिवस के अवसर पर राज्य के सभी विद्यालयों मे कक्षा 3 से 5 के सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ "अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी" के आयोजन भी गणित विषय पर आधारित होगा।

     दिनांक 22 दिसंबर 2022 को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए कक्षा 3 से 5 के शिक्षक अपनी अपनी कक्षाओं मे दिनांक 19 दिसंबर से 21 दिसंबर की अवधि मे निर्धारित गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित कराएंगे तथा बच्चों के द्वारा "अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी" के दौरान उन गतिविधियों का प्रदर्शन कराएंगे। गतिविधियों से संबंधित विडियो क्लिप भी अलग से प्रेषित किया जाएगा।
 अतएव दिनांक 22 दिसंबर 2022 को विद्यालयों मे " अभिभावक-शिक्षक " संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए निम्नवत पूर्व तैयारी आवश्यक है :- 

(1) जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित जिला FLN मिशन की बैठक तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित प्रखण्ड FLN मिशन की बैठक मे शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित करने की रणनीति का निर्धारण किया जाए।

(2) जिले के सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया जाए कि वे अपने क्षेत्राधीन सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक दिनांक 14 से 17 दिसंबर 2022 की अवधि मे आहुत कर उन्हे इस कार्यक्रम की जानकारी देंगे।सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयों मे शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हे कार्यक्रम की जानकारी देंगे।
(3) प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया जाए कि दिनांक 22 दिसंबर 2022 के पूर्व विद्यालय भवन एवं परिसर की सामान्य साफ-सफाई आवश्यक रूप से करा लें तथा विद्यालय के सभी संसाधनों को सुव्यवस्थित कर लें।

(4) प्रधानाध्यापक द्वारा प्रत्येक छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को एक पृष्ठ का हस्तलिखित आमंत्रण पत्र प्रेषित किया जाएगा।इस आमंत्रण पत्र को बनाने मे शिक्षक तथा सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों की मदद ली जायेगी।आमंत्रण पत्र पर विद्यार्थी का नाम एवं अभिभावक/माता/पिता का नाम अंकित किया जाएगा।यदि संभव हो तो शिक्षक छात्र/छात्राओं के घर जाकर उनके अभिभावकों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
(5) दिनांक 22 दिसंबर 2022 को आयोजित होनेवाली बैठक के लिए विद्यालयों मे निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए :-
         (क) गणित से संबंधित गतिविधियों के प्रदर्शन की तैयारी।
        (ख) बैठक के लिए बेंच,डेस्क,दरी,सफेदा आदि की व्यवस्था।
         (ग) IEC सामग्री(अभिभावकों से संबंधित पोस्टर,अधिगम प्रतिफल पोस्टर) से विद्यालय को सजाना एवं निपुण अभियान गीत,चहक गीत इत्यादि लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाया जाए।
           (घ) सभी कक्षाओं मे विद्यालयों को प्रदान की गई School Kit तथा Children Kit के साथ साथ पुस्तकालय,पुस्तक को छात्र/छात्राओं के उपयोग के लिए रखा जाएगा तथा उसके माध्यम से छात्र/छात्राओं का शिक्षण किया जाए।

(6) दिनांक 22 दिसंबर 2022 को निम्नलिखित गतिविधियां विद्यालय मे अभिभावकों के साथ संचालित की जाएगी।
   (क) गणित से संबंधित गतिविधियों का बच्चों के द्वारा प्रदर्शन। 
    (ख) विद्यालय मे उपलब्ध School Kit तथा अन्य TLM के साथ साथ पुस्तकालय की पुस्तकों के माध्यम से गतिविधियों का प्रदर्शन,कहानी,कविता को हाव-भाव के साथ पढ़ना/सुनाना।
     (ग) प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा यथासंभव यह प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक अभिभावक से उनके बच्चों के सामान्य उपलब्धि(शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक) के बारे मे बातचीत की जाए।
    (घ) अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण करवाना एवं उसके बाद अभिभावकों के विचार/सुझाव प्राप्त करना।
     (ङ) बच्चों मे घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना।

Comments