40,506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली मे संशोधन ■ संशोधित नियमावली किया जाएगा सार्वजनिक ■ शिक्षकों से ली जाएगी आपत्ति


40,506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली मे संशोधन  

संशोधित नियमावली किया जाएगा सार्वजनिक  
शिक्षकों से ली जाएगी आपत्ति

पटना...... प्रारंभिक स्कूलों मे 40506 प्रधान शिक्षक भर्ती मे लगभग छह माह की देरी तय है। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के निर्देश पर नियमावली को संसोधित कर रहा है। 

   शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक भर्ती नियमावली को विधि विभाग को भेजा है। विधि विभाग की सलाह पर नियमावली को संसोधित कर इसे सार्वजनिक की जाएगी। संसोधित नियमावली पर शिक्षकों से आपत्ति लेने के बाद इसे फाइनल कर बीपीएससी भेजी जाएगी।

      संसोधित नई नियमावली के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय मिलेगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की मार्च के पहले संभावना नही है। उर्दू टीईटी परीक्षा मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक बहाली मे न्यूनतम 8 वर्ष अनुभव मे छूट मिलने की संभावना है। अन्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी इस आधार पर अनुभव मे छूट मिलने की संभावना है।

Comments