72 हजार स्कूलों मे आज जुटेंगे अभिभावक
● सभी विद्यालय पूरी तरह है तैयार
पटना.... राज्य के 72 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों मे 3री से 5वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के साथ गुरुवार को "अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी" होगी।
आपको ज्ञात रहे कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इसी दिवस पर स्कूलों मे 3री से 5वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के साथ गुरुवार को "अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी" होगी।
संगोष्ठी के दौरान स्कूलों मे बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों का प्रदर्शन भी होगा। संबंधित 72 हजार स्कूलों मे 43 हजार प्राइमरी स्कूल हैं जिसमे 1ली से 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। बाकी 29 हजार मिडिल स्कूल है जिनमे 1ली से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है।
अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को लेकर स्कूलों मे तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्कूलों मे साफ-सफाई हुई है। बेंच, डेस्क, दरी, सफेदा की व्यवस्था हुई है। संगोष्ठी के दौरान स्कूल किट एवं चिल्ड्रेन किट भी बच्चों के उपयोग के लिए रखे जायेंगे। प्रत्येक अभिभावक से उनके बच्चे की उपलब्धि के बारे मे बात की जायेगी।
अभिभावकों को स्कूल का भ्रमण कराया जाएगा तथा उनके सुझाव लिये जायेंगे। बच्चें घर मे पढ़े,इसके लिए अभिभावक प्रेरित किये जायेंगे।
Comments
Post a Comment