80 हजार सरकारी स्कूलों का होगा मूल्यांकन
■ सभी स्कूल अपना स्व-मूल्यांकन खुद करेंगे
पटना.... राज्य के सभी 80 हजार सरकारी स्कूलों का मूल्यांकन होगा।
इसमे खास बात यह है कि तय मानकों के तहत हर स्कूल अपना मूल्यांकन खुद करेंगे। हर स्कूल अपना स्व-मूल्यांकन "शाला-सिद्धि" कार्यक्रम के तहत करेंगे।
स्कूलों के स्व-मूल्यांकन के लिए NIPA(National Institute of Education Planning and Administration) द्वारा सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश 13 दिसंबर को दिए गए हैं। इसके अनुपालन के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों(प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए) को निर्देश दिए गए हैं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों(प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए) को दिए गए निर्देश मे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कहा है कि "शाला-सिद्धि" कार्यक्रम के तहत जिलों द्वारा स्कूलों के मूल्यांकन(स्व एवं बाह्य मूल्यांकन) की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।
इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु स्कूलों के स्व से संबंधित आंकड़ो की प्रविष्टि वेब-पोर्टल पर आगामी 28 फरवरी तक किया जा सकता है।
इसके मद्देनजर निर्देश मे कहा गया है कि "शाला-सिद्धि" कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के मूल्यांकन (स्व एवं बाह्य मूल्यांकन) का कार्य करते हुए संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि वेब-पोर्टल पर ससमय यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
Comments
Post a Comment